December 23, 2024

प्रधानमंत्री के साथ आज बेतिया में मंच साझा नहीं करेंगे नीतीश, शाम को पटना से दिल्ली होंगे रवाना

पटना। पांच दिनों के भीतर आज पीएम मोदी दूसरी बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। आज बेतिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12,800 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। लेकिन आज मुख्यमंत्री नीतीश पीएम मोदी के साथ मंच साझा नहीं कर पाएंगे। और उनकी जगह जेडीयू की तरफ से मंत्री विजय कुमार चौधरी पीएम की जनसभा में शामिल होंगे। नीतीश कुमार के पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की वजह उनका इंग्लैंड दौरा बताया जा रहा है। कल यानी 7 मार्च को दिल्ली से नीतीश विदेश दौरे पर जाने वाले हैं। और आज शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को दिल्ली जाएंगे। वहां से वे इंग्लैंड जाएंगे। इंग्लैंड में सीएम साइंस सिटी देखेंगे और कुछ स्थानीय समारोहों में भी शामिल होंगे। वे वहां प्रवासी बिहारियों के साथ मुलाकात भी करेंगे। वे स्कॉटलैंड भी जाएंगे। वहां भी कुछ स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। साथ ही प्रवासी बिहारियों के साथ मुलाकात करेंगे। उनके साथ इस दौरे पर राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा समेत कुछ चुनिंदा अधिकारी भी साथ रहेंगे। बुधवार को दिल्ली में उनके एनडीए नेताओं के साथ मुलाकात करने की भी संभावना है। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर वे भाजपा के बड़े नेताओं के साथ भी बातचीत कर सकते हैं। इससे पहले जब 2 मार्च को पीएम मोदी बिहार दौरे पर आए थे। तो सीएम नीतीश और राज्यपाल गया एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने पहुंचे थे। औरंगाबाद और बेगूसराय की रैली में प्रधानमंत्री के साथ मंच भी साझा किया था। इस दौरान नीतीश ने खुले मंच से कहा था। कि अब इधर-उधर नहीं होना है। अब आपके साथ ही मिलकर रहना है। हम लोग तो 2005 से ही साथ थे। जिसके पर पीएम मोदी ने भी हंसते नीतीश की इस बात का स्वागत किया था। लेकिन आज पीएम मोदी के साथ नीतीश कुमार बेतिया की रैली में मंच साझा नहीं कर सकेंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed