December 23, 2024

PATNA : इस्तीफा देने के बाद पहली बार तेजस्वी संग नीतीश आए मीडिया के समाने, उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचार से समझौता नहीं किए हैं और आगे भी नहीं करेंगे।

पटना। बिहार की राजधानी पटना में नीतीश ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। वही इसके बाद उन्होंने तेजस्वी के साथ मीडिया के सामने आकर आगे की रणनीति बतायी। नीतीश कुमार ने इशारों-इशारों में RCP सिंह को निशाने पर लेते हुए कहा कि हमने जिन्हें नाया, वहीं जदयू को तोड़ने में लगे थे। लेकिन अब भाजपा से गठबंधन टूट गया है। हम 7 पार्टियों मिलकर महागठबंधन में आगे काम करेंगे। इसके लिए 7 पार्टी के सभी कुल विधायक 164 और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंप दिया है। वही नीतीश कमार ने कहा कि शपथ ग्रहण को लेकर राज्यपाल फागू चौहान से टाइम मांगेंगे। वहीं उन्होंने NDA से बाहर निकलने के सवाल पर कहा कि पार्टी के सारे लोग कह रहे थे, तब जाकर हमने मीटिंग बुलाई और अलग होने का निर्णय लिया। वही नीतीश कुमार ने कहा की पार्टी के सभी लोगों की राय के बाद फैसला लिया गया। साथ ही उन्होंने मीडिया के सवाल को जवाब देते हुए कहा हमें अपमानित किया गया कि क्या किया गया, इसको छोड़ दीजिए हमको नहीं बोलना है। परन्तु उन्होंने प्रधानमंत्री के उम्मीदवार बनने पर कुछ नहीं कहा। वही इस सवाल को टालते हुए कहा कि बिहार में हम लोग मिलकर काम करेंगे। बिहार के विकास में लगे रहेंगे। समाज में विवाद पैदा करने की कोशिश की जा रही थी, वह हमको अच्छा नहीं लगता था। नीतीश कुमार ने कहा कि हमें कम सीट मिली, लेकिन भाजपा के बार-बार आग्रह करने के बाद हम मुख्यमंत्री बनने को तैयार हुए। वही उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचार से समझौता नहीं किए हैं और आगे भी नहीं करेंगे। हम लोग मिलकर बिहार के विकास के लिए काम करेंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed