December 21, 2024

नीतीश-तेजस्वी को भाजपा नेता ने बताया ठग, विजय सिन्हा ने कहा- एक PM बनने का सपना देख रहे तो दुसरा मुख्यमंत्री बनने को ललायित

भागलपुर। राजधानी पटना में आगामी 12 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक को लेकर सियासत तेज हो गई है। एक तरफ JDU और RJD इस बैठक को काफी अहम मान रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में मुख्य विपक्षी दल भाजपा इसको लेकर हमलावर बनी हुई है। बता दे की नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश व तेजस्वी दोनों पर एक साथ हमला बोला है। विजय सिन्हा ने कहा है कि बिहार के दो ठग पूरे देश को ठगने चले हैं। दरअसल, भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा शुक्रवार को केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को गिनाने के लिए भागलपुर पहुंचे थे। वही इस दौरान उन्हों ने CM नीतीश और डिप्टी CM तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। वही उन्होंने कहा कि बिहार के दो ठग पूरे देश को ठगने के लिए चले हैं। एक प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहा है तो दूसरा मुख्यमंत्री बनने के लिए ललायित है। जिन्होंने बिहार की जनता को ठगने का काम किया वे भी ठगे जाएंगे और दोनों का सपना कभी पूरा नहीं होगा। वही केंद्र की उपलब्धियों को गिनाते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार की नाकामी के कारण केंद्र की योजनाएं समय पर पूरा नहीं हो पा रही हैं। उन्होंने राज्य की बिगड़ी विधि व्यवस्था के लिए नीतीश कुमार को सीधे तौर पर जिम्मेवार ठहराया और कहा कि राज्य में बढ़ती अपराध की घटनाओं के कारण निवेशक बिहार में आना नहीं चाह रहे हैं। वही उन्होंने सरकार पर शराब माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए विभिन्न मुद्दों को लेकर महागठबंधन की सरकार पर हमला बोला।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed