December 23, 2024

नई सरकार के गठन से पहले सीएम नीतीश ने फोन पर लालू से की बातचीत, कैबिनेट विस्तार को लेकर हुई चर्चा

पटना। नीतीश कुमार अब से थोड़ी देर बाद तेजस्वी यादव के साथ शपथ लेने के लिए राजभवन पहुंचेंगे। राजभवन के राजेंद्र मंडपम हॉल में राज्यपाल फागू चौहान मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार को शपथ दिलवाएंगे। जबकि उनके कैबिनेट के एकमात्र सहयोगी के तौर पर तेजस्वी यादव शपथ लेंगे। तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बनाए जा रहे हैं। लेकिन शपथ ग्रहण समारोह से तकरीबन डेढ़ घंटे पहले ही तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास पहुंच गए थे। दोनों की मौजूदगी में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से फोन पर बातचीत की खबर सामने आई है।

जानकारी के अनुसार, तेजस्वी ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर अपने पिता लालू यादव से नीतीश कुमार की बातचीत करवाई है। माना जा रहा है कि लालू यादव और नीतीश कुमार के बीच कैबिनेट को लेकर चर्चा हुई है। यह बात भी हुई कि सावन के ही शुभ मुहूर्त में कैबिनेट का विस्तार कर लिया जाए। अगर मंत्रियों का पूरा कोटा ना भी भरा जाए तो कम से कम 70 से 80 फ़ीसदी मंत्रियों को शपथ दिलवा दिया जाए। गठबंधन में कैबिनेट के अंदर किसकी कितनी हिस्सेदारी होगी इसके फार्मूले को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन विभागों के मसले पर लालू यादव और नीतीश कुमार के बीच तेजस्वी की मौजूदगी में चर्चा हुई है। वही यह भी माना जा रहा है कि लालू यादव ने माले को सरकार में शामिल करने की जरूरत बताई है। नीतीश कुमार एक बार फिर से लेफ्ट के दलों से इस मसले पर बातचीत कर सकते हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed