सीएम नीतीश ने की चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत, जदयू के निश्चय रथ पर हुंकार भरने निकले
पटना। मुख्यमंत्री की चुनावी सभाएं शुक्रवार से विधिवत आरंभ हो जाएगी। अपनी चुनावी सभा का आरंभ वह नवादा लोकसभा क्षेत्र से करेंगे। नवादा के वारिसलिगंज के समीप माफी गढ़पर स्थित एक स्कूल के मैदान में उनकी चुनावी सभा है। इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार पहली बार बस पर सवार होकर निकले हैं। सीएम जिस रथ पर सवार हुए हैं उसका नाम -निश्चय रथ रखा गया है। इसमें नीतीश कुमार की तस्वीर लगाई गई है और लिखा गया है कि रोजगार मतलब नीतीश कुमार। सीएम नीतीश कुमार आज शुक्रवार को नवादा में रोड शो करेंगे। भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर को जीत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार बस से रोड शो करने वाले हैं। इसके लिए खास प्रकार से बस पर रथ डिजाइन किया गया है जिससे नीतीश कुमार नवादा में रोड शो करेंगे। इस बस पर बिहार सरकार की उपलब्धियां की चर्चा की गई है। बस पर एक ओर लिखा है रोजगार मतलब नीतीश कुमार तो दूसरी ओर लिखा है पूरा बिहार हमारा परिवार। रथ का नाम निश्चय रथ रखा गया है। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 19 अप्रैल को नवादा में चुनाव होने वाले हैं। शुक्रवार से नीतीश कुमार पूरी तरह चुनावी मोड में आ रहे हैं। एनडीए को बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत दिलाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पर के नारे को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसके तहत विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में नीतीश कुमार रोड शो कर लोगों से एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। इसकी शुरुआत नवादा से होने वाली है। नीतीश कुमार बस पर सवार होकर नवादा में लोगों के बीच रोड शो के माध्यम से जाएंगे। बस पर एक और लिखा गया है रोजगार मतलब नितेश कुमार तो दूसरी ओर लिखा गया है पूरा बिहार हमारा परिवार। वहीं बस के पीछे लिखा स्लोगन है सेवा हमारा धर्म। इस बस का नाम दिया गया है निश्चय रथ। इस रथ के माध्यम से जेडीयू ने तेजस्वी यादव के उस दावे का जवाब दिया है जिसमें राजद नेता कहते हैं कि 17 महीने की सरकार में लाखों लोगों को हमने नौकरी दी। एनडीए की सीट शेयरिंग में नवादा बीजेपी के खाते में गई है। भाजपा ने पद्मश्री सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर को नवादा के मैदान में उतारा है। भूमिहार बहुल नवादा में विवेक ठाकुर की जीत का दावा किया जा रहा है हालांकि नवादा में वोट की बहुलता में कुशवाहा समाज भी काफी आगे है। इसे देखते हुए महागठबंधन से श्रवण कुशवाहा को उतारा गया है। श्रवण कुशवाहा राजद के कैंडिडेट हैं तेजस्वी यादव ने अपने उम्मीदवार की जीत के लिए क्षेत्र में जमकर पसीना बहा रहे हैं।