नीतीश कुमार करें बेरोजगार संवाद: राजेश राठौड़
- नीतीश कुमार करें प्रत्येक जिले में बेरोजगार संवाद का आयोजन: राजेश राठौड़
पटना। आम जनता के मेहनत की गाढ़ी कमाई से उगाहे गए टैक्स के पैसे से चुनाव प्रचार पर निकलें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महिला संवाद के तर्ज पर प्रदेश में बेरोजगार संवाद का भी आयोजन करना चाहिए। ये बातें बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरों पर कही। बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि महिला संवाद के नाम पर ढ़ाई सौ करोड़ सरकारी फंड का दुरुपयोग करके सरकारी पैसे से अपनी ब्रांडिंग करने निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोचना चाहिए था कि महिलाओं के उपकार के साथ युवाओं के रोजगार के लिए उन्होंने राज्य में क्या किया? महिला संवाद करके वें राज्य में सरकारी खर्च पर अपना चेहरा चमकाने निकलें हैं। इसी संवाद के तर्ज पर ही उन्हें राज्य में युवाओं के साथ बेरोजगार संवाद का भी आयोजन करना चाहिए जिसमें उन्हें बताना चाहिए कि पिछले बीस वर्षों में उनके गैर जिम्मेदाराना कार्यों से कैसे चीनी मिल बंद हुए, जनसंख्या के अनुरूप रोजगार सृजित नहीं हुआ, बच्चें बेहतर शिक्षा के तलाश में पलायन को मजबूर हुए और रोजगार के लिए बिहार के लोग अन्य राज्यों में कार्य करने को विवश हैं। उन्हें पिछले बीस वर्षों में बिहार को पिछड़ा बनाकर रखने का स्याह सच भी सभी को दिखाना होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में नए उद्योग और रोजगार का सृजन नहीं हुआ बल्कि पुराने भी बंद हो गए और अब तक मुख्यमंत्री खुद को विकास पुरुष के नाते महिलाओं से संवाद स्थापित करने निकले हैं तो उन्हें वास्तव में अपने संवाद कार्यक्रमों में भीड़ की संख्या देखनी है तो राजनीतिक व्यक्ति के नाते मैं उन्हें सलाह देता हूं कि प्रत्येक जिले में सीएम को बेरोजगार सम्मेलन करा लेनी चाहिए जिससे उन्हें जमीनी हकीकत की आपार भीड़ से साक्षात्कार करने का मौका मिलता।