नीतीश-मोदी सरकार के कार्यकाल में शिक्षा चौपट, सीपीआईएम ने किया कुशवाहा का समर्थन

पटना। शिक्षा में सुधार की मांग को लेकर उपेंद्र कुशवाहा द्वारा आमरण अनशन का सीपीआईएम ने भी समर्थन किया है। राज्य में शिक्षा की सुधार की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता उपेंद्र कुशवाहा 26 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठे हैं। सीपीआईएम के राज्य सचिव अवधेश कुमार में कार्यक्रम स्थल जाकर उनके आंदोलन का समर्थन किया। पिछले दिनों खुद उपेंद्र कुशवाहा ने आंदोलन में समर्थन देने का निमंत्रण दिया था। कार्यक्रम में उनके आंदोलन को समर्थन करते हुए अवधेश कुमार ने कहा कि नीतीश-मोदी सरकार के कार्यकाल में शिक्षा चौपट हो गई है। पूरे देश में शिक्षा का निजीकरण किया जा रहा है, गरीबों को सरकार शिक्षा से वंचित करने की कोशिश कर रही है, जिसका उदाहरण जेएनयू है। वहां के छात्र इस बढ़ोतरी के खिलाफ लगातार आंदोलन पर हैं। उपेंद्र कुशवाहा की हालत को देखते हुए राज्य सरकार वार्ता करने का पहल करें एवं उनके द्वारा उठाए गए मांगों को सरकार अविलंब मांगे। कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय मंडल सदस्य गणेश शंकर सिंह पटना जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी युवा नेता अमित कुमार उपस्थित थे।
