नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे अमित शाह…साथ में शपथ लेने वाले मंत्रियों के नाम देखिए….
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2020/11/Screenshot_20201116-095746_Samsung-Internet.jpg)
पटना।विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद एनडीए विधायक दल के नेता नीतीश कुमार ने राजभवन में जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया।आज शाम नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में सातवीं बार शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पटना आ रहे हैं।केंद्रीय मंत्री चार्टर विमान से आज पटना पहुंचेंगे राजभवन में होने वाले शपथ ग्रहण में साबित होने के उपरांत वह वापस दिल्ली लौट जाएंगे।प्राप्त जानकारी के अनुसार यह नीतीश कुमार के साथ आठ अन्य मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना जताई जा रही है।जिनमें भाजपा विधायक दल के नेता तारा किशोर प्रसाद,उपनेता रेणु देवी, विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके विजय चौधरी,पूर्व संसदीय कार्य तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार,पूर्व कृषि मंत्री प्रेम कुमार,पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, पूर्व ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव,पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष मांझी तथा वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी शपथ ग्रहण कर सकते हैं। राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक मंत्रियों को मंत्रिमंडल के विस्तार के समय कैबिनेट में शामिल होने का मौका मिलेगा।विदित हो कि वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी अभी किसी सदन का सदस्य नहीं है।कहा जा रहा है कि मंत्री बनाने के पश्चात उन्हें विधान परिषद में एडजस्ट किया जाएगा।वहीं पूर्व मुख्यमंत्री तथा हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष मांझी विधान परिषद के सदस्य हैं।आज शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ शपथ ग्रहण को लेकर साथ में मंत्री बनने वाले सदस्यों के नामों को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।हालांकि नीतीश कुमार की ओर से साथ में शपथ लेने वाले मंत्रियों के लिस्ट राजभवन को भेजी जा चुकी है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)