बोचहां जाने से पहले तेजस्वी का सीएम पर तंज़, बोले- नीतीश कुमार का अपनी पार्टी पर नहीं है कंट्रोल, उपचुनाव में जीत का किया दावा
पटना। बोचहां उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। 12 अप्रैल को यहां वोटिंग है। आखिरी समय में प्रचार अभियान तेज हो गया है। कल सीएम नीतीश एनडीए प्रत्याशी बेबी कुमार के लिए वोट मांगने बोचहां जायेंगे। उससे पहले आज नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव प्रचार के लिए निकल गए हैं। बोचहां निकलने से पहले पटना में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हमें सभी तबके के लोगों का समर्थन मिल रहा है। तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी किस मुद्दे पर लोगों से वोट मांगती है, यह सबको पता है। देश में महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर है लेकिन वह दूसरे मुद्दों में जनता को उलझाये रखती है।
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के उस बयान पर भी निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा कि हमें आश्चर्य है कि हमारे कई उम्मीदवार जीत रहे थे लेकिन हार गए। तेजस्वी यादव ने कहा कि आप चुनाव में देखें कई उनके लोग उन्हीं के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़े और उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार का पार्टी में कोई कंट्रोल नहीं रह गया है। हमारे उम्मीदवार के खिलाफ अगर हमारे लोगों ने चुनाव लड़ा है तो हमने कार्रवाई की है। तेजस्वी यादव ने कहा कि जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष के संसदीय क्षेत्र में जदयू चुनाव हार गया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव क्षेत्र में बीजेपी चुनाव हार गई।