February 6, 2025

नीतीश कुमार पर कभी भी भरोसा नहीं किया जा सकता है : प्रशांत किशोर

शिवहर। चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बनने की कोशिश में लगे प्रशांत किशोर लगातार सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच एक बार फिर नीतीश कुमार की राजनीतिक साख पर सवाल खड़ा करते हुए प्रशांत किशोर ने बड़ा हमला बोला है। जन सुराज यात्रा के दौरान पीके ने कहा कि केवल महागठबंधन बनाकर भाजपा को नहीं हरा सकते, नीतीश पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता है। जन सुराज पदयात्रा के दौरान शिवहर के चमनपुर पंचायत में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार किसी पार्टी के नहीं हैं। न वो बीजेपी के हैं और न ही आरजेडी के। पीके ने कहा कि मैं नीतीश कुमार को CAA-NRC के टाइम में समझ गया कि नीतीश कुमार पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता है। वहीं भाजपा के खिलाफ बड़े गठजोड़ बनाने की कवायद में जुटे महागठबंधन पर भी प्रशांत किशोर ने बड़ा हमला बोला है। वहीं विपक्षी एकजुटता पर तंज कसते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जनता और नेता को लगता है कि अगर सब पार्टी एक साथ हो जाए तो बीजेपी को हराया जा सकता है। ये आखिरी सच नहीं है, 2015 के बाद ऐसे जितने भी प्रयोग हुए हैं उसमें गठबंधन, महागठबंधन को ज्यादातर हार मिली है और बीजेपी को जीत मिली है। पीके ने कहा कि उत्तर प्रदेश, असम इसका सीधा उदहारण है, और जो प्रयास बिहार में नीतीश कुमार के तरफ से किए जा रहे हैं उसका हाल भी कुछ वैसा ही होने वाला है।

You may have missed