यह क्या….CM नीतीश के विधायक ने ही कह दिया की 6 महीने में गिर जाएगी नीतीश सरकार…
पटना।जदयू के एक विधायक ने ऐसा बयान दे दिया है। जिससे नीतीश सरकार,भाजपा तथा जदयू में हड़कंप मच गया है।गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अचानक से कह दिया कि 6 महीने के अंदर नीतीश सरकार गिर जाएगी तथा तेजस्वी यादव की सरकार बन जाएगी। दरअसल ब्राह्मण-भूमिहार समाज पर किए गए तथाकथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर अपना पक्ष रखने के लिए विधायक गोपाल मंडल ने संवाददाता सम्मेलन बुलाया था।इस दौरान पत्रकारों के सवालों में उलझ कर उन्होंने नीतीश सरकार के 6 महीने के अंदर गिर जाने का विवादित बयान दे दिया।विधायक गोपाल मंडल के बयान से राजनीतिक महकमों में उबाल आ गया है।जदयू से जुड़े नेता कह रहे हैं कि विधायक पर ऐसे बयान देने के लिए कार्रवाई होगी।इसके पूर्व विधायक गोपाल मंडल का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा था।जिसमें उन्होंने सवर्ण समाज के ब्राह्मण तथा भूमिहार जाति पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।इलाके में बाहुबली समझे जाने वाले गोपाल मंडल पहले भी विवादित बयान देकर कई बार सुर्खियों में आ चुके हैं।मगर इस बार गोपाल मंडल का बयान कुछ ज्यादा ही विवादित है।उनके बयान से नीतीश सरकार में शामिल जदयू तथा भाजपा समेत हम तथा वीआईपी पार्टी सभी पशोपेश में पड़ गए हैं। विधायक गोपाल मंडल के इस बयान से राजधानी के राजनीतिक हलकों में तापमान बढ़ गया है।इस संबंध में जदयू के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि विधायक के बयान पर संज्ञान लिया जाएगा तथा उचित कार्रवाई की जाएगी।