November 8, 2024

किसानों के हितैषी हैं नीतीश कुमार : राजेश तिवारी

पटना। जदयू के प्रदेश सचिव राजेश तिवारी ने कहा कि नीतीश सरकार किसानों की हितैषी है। किसानों लिए बीज की होम डिलवरी की सुविधा उपलब्ध कराया गया है। किसान के लिए राज्य फसल सहायता योजना चल रहा है। इस योजना के अंतर्गत फसल में होने वाले नुकसान की भरपाई होगी, किसानों का आर्थिक बल बढेगा। उन्होंने कहा कि आज जमीन का नक्शा आसानी से मिल जाता है। यह नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच का नतीजा है। बिहार ही एकमात्र ऐसा राज्य है जहां पुश्तैनी जमीन का पारिवारिक बंटवारा के उपरांत रजिस्ट्री मात्र सौ रुपए में हो जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक जिलों में खेतों तक पानी पहुंचाने का काम चल रहा है। आज हर कोई अपना जमीन वेबसाइट पर देख सकता है।
श्री तिवारी ने कहा कि फसल उत्पादन के क्षेत्र में मक्का और सब्जी उत्पादन में तीसरा स्थान एवं फल, चावल तथा गेहूं उत्पादन में देश में बिहार को छठा स्थान प्राप्त है। किसानों को मात्र 60 पैसे प्रति यूनिट दर से बिजली उपलब्ध किया जा रहा है। प्रदेश के सभी प्रखंड मुख्यालयों में एक हजार किसानों के क्षमता वाला किसान आॅडिटोरियम का निर्माण कराया जा रहा है। राज्य के किसान खुशहाल हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed