कल निश्चित गिर जाएगी नीतीश सरकार..महागठबंधन की ओर से राठौड़ का बड़ा दावा..
पटना।कल 12 फरवरी को होने वाले बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार के बहुमत परीक्षण को लेकर जहां एक तरफ भाजपा-जदयू के विधायक डटे हुए हैं।वहीं दूसरी तरफ राजद-कांग्रेस तथा वाम दल के विधायक भी कल सीएम नीतीश कुमार के फ्लोर टेस्ट को पूरी तरह से फेल करने में आमादा है।दोनों तरफ से शतरंज की बिसात पर शह-मात की चाल चली जा रही है। हैदराबाद से सभी कांग्रेस विधायक पटना पहुंच गए हैं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव खुद मोर्चे पर डटे हुए हैं।दूसरी तरफ सत्ता पक्ष की ओर से सीएम नीतीश कुमार के खास मंत्री विजय चौधरी,डॉ अशोक चौधरी तथा संजय झा कमान संभाले हुए हैं। इसी बीच बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि कल बहुमत परीक्षण के दौरान नीतीश सरकार गिर जाएगी।उन्होंने कहा कि एनडीए के कई विधायक सीएम नीतीश कुमार के पलटी मार प्रक्रिया से ऊब चुके हैं।ऐसे में वह अपनी अंतरात्मा की आवाज पर बहुमत परीक्षण के दौरान मतदान करेंगे।उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अपने ही बुने जाल में फंस चुके हैं। उन्होंने कहा कि जदयू की कश्ती डूबने वाली है। कल बहुमत परीक्षण के दौरान नीतीश सरकार के हार होने के साथ इसकी शुरुआत हो जाएगी।