September 8, 2024

हमारी पार्टी ने जनता के मुद्दे पर नीतीश सरकार को दो बार झुकाया : सुशील मोदी

  • पूर्व उपमुख्यमंत्री ने सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा की तारीफ की, बोले- जनता के लिए हम लड़ते रहेंगे

पटना। बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने दावा किया कि भाजपा के दबाव के कारण नीतीश कुमार को जहरीली शराब से करने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा देना पड़ा है। साथ ही उन्होंने कहा कि हाल के दिन में सरकारी स्कूलों में जिस तरह से हिंदू पर्व पर छुट्टी रद्द की गयी थी, उसे भी भारतीय जनता पार्टी के दबाव के कारण सरकार को वापस लेना पड़ा। सुशील मोदी ने इसके लिए सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा की तारीफ की। सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। फिर भी यहां 1000 से ज्यादा लोग जहरीली शराब पीने से मरे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जहरीली शराब से हुई मौत मामले में मुआवजा देने से इंकार कर दिया। उन्होंने तब कहा था कि जो पियेगा वो मरेगा। लेकिन, भाजपा इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाती रही। भारतीय जनता पार्टी के दबाव के आगे बिहार सरकार को झुकना पड़ा। अब बिहार सरकार जहरीली शराब से मरनेवालों के परिजन को चार-चार लाख रुपये मुआवजा की राशि दे रही है। भारतीय जनता पार्टी के दबाव के कारण ऐसा हुआ है। सुशील मोदी ने कहा कि हाल में सरकारी स्कूलों में हिंदू पर्व त्योहार पर छुट्टी रद्द कर दी गयी थी। इसको लेकर भी भारतीय जनता पार्टी ने सरकार पर दबाव बनाया और सरकार को यह घोषणा वापस लेनी पड़ी। उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था लगातार खराब हो रही है और हम लोग इस बात को लेकर सरकार को घेरने का काम करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार में सरकार चल रही है विकास का कोई काम नहीं हो रहा है। सुशील मोदी ने कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में 414 ऐसे मामले आए जिसमें बालू माफिया या शराब माफिया माफिया ने पुलिस पर हमला किया था। इसके बाद भी सरकार बिहार में कानून का राज बताती है। उन्होंने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़े को आप देखिए तो वर्ष 2023 में 146 ऐसे मामले सामने आए हैं जहां पुलिस पर हमला किया गया है। उन्होंने कहा कि किस तरह का राज बिहार में नीतीश कुमार चला रहे हैं, इसका जवाब नीतीश कुमार के पास नहीं है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed