February 6, 2025

शराबकांड में पीड़ित परिवारों को मुआवजा नही दिया तो नीतीश सरकार को भुगतना होगा खामियाजा : गिरिराज सिंह

पटना। बिहार के छपरा में जहरीली शराब से अबतक 70 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है हालांकि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 38 मौतों की बात सामने आ रही है। हालांकि बीजेपी ने सरकार पर मौत के आंकड़ों को छिपाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि छपरा में जहरीली शराब से डेढ़ सौ से अधिक लोगों की मौत हुई हैं। बीजेपी की मांग है कि सरकार पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दे हालांकि सरकार मुआवजा देने को तैयार नहीं है। केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या तो अहंकारी हो गए हैं या फिर हताशा में आ गए हैं। गिरिराज सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार या तो अहंकारी हो गए हैं या फिर हताशा में आ गए हैं। अगर नीतियां सफल नहीं हो रही हैं तो किसी भी शासक को उसपर पुनर्विचार करने की जरूरत होती है। बिहार में हर जगह शराब बन रही है और खुलेआम बिक रही है। शासन इकबाल से चलता है लेकिन बिहार में नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो चुका है। बिहार में शराब वह भगवान की तरह है, जो है तो हर जगह लेकिन नीतीश कुमार को दिखाई नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था की दुर्दशा के कारण छपरा की घटना हुई है। मुख्यमंत्री कहते हैं कि जो पिएगा वह मरेगा, तब तो बिहार में कोई जरुरत ही नहीं है लॉ एंड ऑर्डर का। मुख्यमंत्री बिहार के सभी थानों को बंद कर दें। मुख्यमंत्री इतनी हल्की बात बोलते हैं कि लोगों में गुस्सा आ रहा है। नीतीश कुमार अगर पीड़ित परिवारों को मुआवजा नहीं देते हैं और शराब नीति पर फिर से विचार नहीं करते हैं तो इसका बड़ा खामियाजा उन्हें भुगतना होगा।

You may have missed