नीतीश कुमार चुन लिए गए नेता, एनडीए के चारों घटक दलों का बैठक आरंभ
पटना।मुख्यमंत्री आवास में आयोजित जदयू विधानमंडल के बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पार्टी के विधायक दल का नेता चुन लिया गया। अब कुछ देर बाद मुख्यमंत्री आवास में ही एनडीए के सभी चारों घटकों का विधायक दल का बैठक होना है। जिसके बाद एनडीए के विधायक दल का नेता चुना जाएगा।मुख्यमंत्री आवास में आयोजित बैठक में जदयू विधानमंडल दल के नेता नीतीश कुमार को चुन लिया गया।कुछ देर में भाजपा तथा अन्य घटक दलों के भी विधायक मुख्यमंत्री आवास पहुंच रहे हैं।जिसके बाद एनडीए के चारों घटकों के विधायक दलों का औपचारिक बैठक होगा।बैठक में एनडीए के नेता को चुना जाएगा।माना जा रहा है कि एनडीए विधायक दल के नेता इस बार भी नीतीश कुमार को ही चुना जाना तय है।इसके बाद नीतीश कुमार राजभवन जाकर सरकार गठन के दावा पेश करेंगे।बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार 126 विधायकों के समर्थन की सूची राज्यपाल को सौंपने जा रहे हैं।जिनमें उनकी पार्टी के 43 विधायक के अलावा भाजपा के 74, हम के 4,वीआईपी के 4 तथा एक निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह का नाम शामिल है।अभी तक भाजपा हम तथा वीआईपी नीतीश कुमार के नाम पर एक राय कायम कर लिया है। उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।सबसे पहले वे वर्ष 2000 में मुख्यमंत्री के पद पर आसीन हुए थे। मगर तय समय पर बहुमत साबित नहीं करने की वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था।