February 4, 2025

जदयू नेता निहोरा यादव ने किया बाढ़ पीड़ित गांवों का दौरा

फतुहा। प्रखंड अंर्तगत थाना क्षेत्र के रुकुनपुर पंचायत के देवरसौखी व भगवानपुर की रिंग बांध टूटने के कारण इस गांव के अलावे दौलतपुर से लेकर फतेपुर,अलावलपुर सहित दर्जनों गांव जलमग्न हो गयी और प्रत्येक लोगों के घरों में पानी घुस गयाद्ध वहीं बाढग्रस्त इलाकों का दौरा कर लोगों की पीड़ा से अवगत होते जदयू नेता डॉ. निहोरा प्रसाद यादव के साथ बिनोद माली,कारु यादव,बिकास यादव, अतुल यादव के साथ दजनों लोगों का हालचाल लिये। हलांकि स्थानीय प्रशासन की सक्रियता देखी गयी। वहीं जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता टूटे रिगबांध को मरम्मत करने की कोशिश कर रहे हैं। । मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी भी उपस्थित थे जो बाढ़ पीड़ितों में राहत पहुंचाने का हर संभव प्रयास सरकार से करने की बात पीड़ितों को बताया।

You may have missed