फतुहा में गरीबों के मसीहा बन डॉ. निहोरा प्रसाद यादव सह जदयू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा

कहा जिलाधिकारी से मिलकर यथाशीघ्र मदद दिलवाउंगा
फतुहा। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र स्थित बाढ़ प्रभावित कई गांवों का दौरा करते उसफा पंचायत अंतर्गत सुडिहा गांव में फतुहा में गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले डॉ. निहोरा प्रसाद यादव सह जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष पहुंचकर जहां एक ओर ग्रामीणों कर शिकायत पर पुनपुन नदी से पचपुलिया के समीप हो रहे कटाव को जाकर देखा और अविलंब फतुहा के प्रखंड विकास पदाधिकारी से कटाव को रोकने के लिये दूसरी ओर यथाशीघ्र उपाय करने का निर्देश भी दिया।इस दौरान डॉ. यादव ने कहा कि समय रहते अगर हो रहे कटाव को नहीं रोकी गयी तो सुड़ीहा गांव की आवागमन बंद हो जायेगी और पचपुलिया से निकल रही पानी से पूरा इलाका जलमग्न होकर धान की फसल भी बर्बाद हो चुकी है। इसके बाद उन्होंने मौके पर उपस्थित लोगों के बीच कहा कि वर्तमान में यहां पर जो स्थति दिख रही है यदि पानी को नहीं रोकी गयी तो रब्बी की फसल की समय पर बोआई नहीं हो पायेगी जिस कारण ऐसी स्थिति में किसानों के समक्ष गंभीर तौर पर आर्थिक संकट और भुखमरी की समस्या उत्पन हो जायेगा। इस बाबत उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि जिलाधिकारी से मिलकर हर संभव सहायता एवं जलनिकासी की निदान पर ध्यान दिलाकर जिला-प्रशासन से तत्काल कदम उठाने के लिये कहूंगा ताकि किसानों को राहत मिल सके मौके पर जदयू नेता गजेंद्र सिंह और संतोष यादव के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

You may have missed