ठंड को लेकर पटना में 17 जगहों पर बनाया गया रैन बसेरा, महिलाओं के लिए होगी खास व्यवस्था

पटना। ठंड की शुरुआत के साथ ही शहर में 17 जगह पर अस्थाई रैन बसेरा तैयार किया गया है। पटना नगर निगम द्वारा रैन बसेरा में 3 शिफ्ट में केयर टेकर की तैनाती की गई है। इसके साथ ही सभी संबंधित पदाधिकारी और विभागों का हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध कराया गया है। सभी रैन बसेरा में एक विशेष फीडबैक का रजिस्टर भी है, जहां आश्रय लेने वाले लोग अपना फीडबैक दे सकते हैं। चार विशेष रैन बसेरों में महिलाओं के लिए भी विशेष बेड की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही यहां केयरटेकर के रूप में महिला पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। महिलाओं के लिए विशेष रैन बसेरा आर ब्लॉक, जीपीओ, बुद्ध स्मृति पार्क और गांधी मैदान होटल मौर्य के पास बनाया गया है। रैन बसेरा में आमजनों के लिए निःशुल्क रहने की व्यवस्था की गई है। सभी रैन बसेरो में कार्पेट, चौंकी, गद्दा, चादर, तकिया, तकिया कवर, कम्बल, कम्बल कवर, अग्निशामक यंत्र ट्रंक, पीने का पानी, CCTV कैमरा, रजिस्टर, टेबल, कुर्सी और आइने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। कल ही मेयर और डिप्टी मेयर द्वारा न्यू सचिवालय स्थित रैन बसेरा का शुभारंभ किया गया था।

You may have missed