मोतिहारी में एनआईए की बड़ी कार्रवाई; पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी से हड़कंप, आठ लोग हिरासत में
मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी में NIA की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान टीम ने आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला चकिया थाना के कुअवां गांव का है। जानकारी के अनुसार PFI सरगना रियाज मारूफ को भी हिरासत में लेने की सूचना है। बता दे अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर को उड़ाने साजिश को लेकर सोशल मीडिया पर मैसेज के बाद एक्शन, मैसेज में मीटिंग की हो रही थी चर्चा, जिसके बाद एनआईए ने कार्रवाई की है। इसके लिए स्थानीय पुलिस भी सहयोग में शामिल थी। लेकिन फ़िलहाल पुलिस अधिकारी अभी पुष्टि नहीं कर रहे है। वही प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के राज्य सचिव रियाज के घर पर छापेमारी की गई है। चकिया थाना क्षेत्र के कुअवां गांव से एक इंटर के छात्र दानिश को एनआईए ने हिरासत में लिया है। शनिवार को ये कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा मेहसी थाना के इमाम पट्टी से भी कुछ संदिग्ध युवकों को एनआईए की टीम ने हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार, रास्ते देव शिला पत्थर अयोध्या जाने के दौरान पीएफआई के ट्रेनर उस्मान नाम के युवक ने अपने फेसबुक पर एक आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किया था। वीडियो वायरल हो गया। बता दें कि पीएफआई सरगना रियाज मारूफ को भी हिरासत में लेने की सूचना है। अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर को उड़ाने के लिए सोशल मीडिया से मीटिंग करने के बाद कार्रवाई हुई है। हालांकि छापेमारी को लेकर कोई भी पुलिस अधिकारी पुष्टि नहीं कर रहे हैं।