एनआईए की टीम ने युवक को किया गिरफ्तार, उस पर आतंकियों को हथियार सप्लाई करने का आरोप
छपरा । एनआईए की टीम ने मढ़ौरा के देव बहुआरा से युवक को गिरफ़्तार किया है। युवक पर कश्मीर में आतंकियों को हथियार उपलब्ध कराने का आरोप है। उसकी पहचान अरमान हाशमी के रूप में हुई है।
एनआईए की टीम ने जिला पुलिस के सहयोग से आतंकी कनेक्शन के आरोपी युवक अरमान(18) को उसके घर से गिरफ्तार किया।
इसके बाद जांच टीम युवक को मढ़ौरा थाने लेकर आर्ई और फिर उसे लेकर अपने साथ चली गई। गिरफ्तार युवक मढ़ौरा थाना क्षेत्र के देव बहुआरा गांव के नियामुद्दीन व ओहिदा खातून का बेटा अरमान है।
गिरफ्तारी के समय महिला पुलिस के साथ पहुंची टीम आरोपी अरमान के दो मोबाइल समेत परिजन के भी मोबाइल को जब्त कर लिया।
फिर सभी को मढ़ौरा थाने पर बुलाया गया और वहां पर परिजनों के मोबाइल और अरमान का भी एक छोटा हैंडसेट वाला मोबाइल लौटा दिया गया, जबकि आरोपी अरमान का एंड्रॉयड स्मार्टफोन पुलिस अपने साथ लेकर गई।
एक सप्ताह पहले एक अन्य युवक मो. गुड्डू को जांच एजेंसी ने एक नोटिस भेजा था, जिसके आलोक में इसी गांव का लालबाबू मियां का बेटा मो. गुड्डू फिलहाल जांच एजेंसी के सामने पेशी के लिए तीन दिन पहले ही गया हुआ है।