December 21, 2024

सीएम नीतीश की करीबी जदयू नेत्री सह पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के आवास पर एनआईए का छापा,नक्सलाइट से संबंध के आरोप 

पटना/गया। नीतीश कुमार के करीबी आईएएस अधिकारी संजीव हंस पर ईडी कार्रवाई के बाद आज एनआईए ने जदयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के गया स्थित आवास पर नक्सलाइट संबंधों को लेकर जबरदस्त छापेमारी की है । मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के गया में जदयू नेत्री और पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के घर पर एनआइए ने छापा मारा है। सुबह करीब 4:30 बजे एनआइए की टीम ने उनके घर पर धावा बोल दिया। पूर्व एमएलसी के नक्सली गतिविधियों में शामिल होने की खबर के बाद ये कार्रवाई की गई है।एनआइए की टीम ने स्थानीय पुलिस से भी मदद मांगी थी। गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया, कि एनआइए की टीम ने उनसे सहयोग मांगा था। छापेमारी के दौरान मनोरमा देवी के घर के चारों ओर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। सुबह से ही घर की तलाशी ली जा रही है। अभी तक इस छापेमारी से जुड़ी ज़्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि टीम घर में मौजूद सदस्यों से पूछताछ कर रही है।

उल्लेखनीय है कि मनोरमा देवी के पति का नाम बिंदी यादव उर्फ बिंदेश्वरी यादव था। उनका निधन हो चुका है। बिंदी यादव के जिंदा रहते उस पर नक्सलियों को हथियार और गोलियों की सप्लाई का केस चला था। इसी केस में उसकी गिरफ्तारी भी हुई थी। यही नहीं, उसकी गाड़ी से भारी तादाद में कारतूस मिले थे। यहां तक कि बिंदी यादव के खिलाफ देशद्रोह का केस भी दर्ज किया गया था।

प्रदेश में एनआइए ने इससे पहले पूर्व विधायक सुनील पांडेय तथा उनके पूर्व विधान पार्षद भाई हुलास पांडेय के आवास पर भी छापेमारी की थी।जदयू नेत्री के आवास पर एनआईए के छापेमारी ने बिहार के राजनीतिक गलियारों में सनसनी मचा कर रख दी है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed