November 8, 2024

खबरें रेल की : विक्रमशिला एक्स. के परिचालन में अस्थायी बदलाव, समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार

रक्सौल-हावड़ा एवं सियालदह-गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार
हाजीपुर। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर सियालदह एवं गोरखपुर तथा हावड़ा एवं रक्सौल के मध्य चलने वाली समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है।
* 03131/03132 सियालदह-गोरखपुर समर स्पेशल: गाड़ी संख्या 03131 के परिचालन विस्तारित अवधि के अनुसार अब 3, 10, 17, 24 एवं 31 जुलाई को भी किया जाएगा। सियालदह से यह ट्रेन 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 17.30 बजे गोरखपुर पहुंचती है। इसी तरह गाड़ी संख्या 03132 का परिचालन अब 4, 11, 18, 25 जुलाई एवं 1 अगस्त को भी किया जाएगा। गोरखपुर से यह समर स्पेशल ट्रेन 19.05 बजे खुलकर अगले दिन 13.15 बजे सियालदह पहुंचती है। यह स्पेशल ट्रेन झाझा, किऊल, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर के रास्ते चलाई जा रही है।
* 03043/03044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल: गाड़ी संख्या 03043 का परिचालन विस्तारित अवधि के अनुसार अब 3, 10, 17, 24 एवं 31 जुलाई को भी किया जाएगा। हावड़ा से यह ट्रेन 00.05 बजे खुलकर उसी दिन 14.15 बजे रक्सौल पहुंचती है। इसी तरह गाड़ी संख्या 03044 का परिचालन अब 3, 10, 17, 24 एवं 31 जुलाई को भी किया जाएगा। रक्सौल से यह ट्रेन 15.45 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे हावड़ा पहुंचती है। यह स्पेषल ट्रेन झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी के रास्ते चलाई जा रही है।

विक्रमशिला एक्स. के परिचालन में अस्थायी बदलाव
हाजीपुर। अपरिहार्य कारणवश भागलपुर और आनंद विहार टर्मिनस के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 12367/12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस विक्रमशिला एक्सप्रेस 1, 4 एवं 7 जुलाई को भागलपुर से रद्द रहेगी। जबकि 12368 गाड़ी संख्या 2, 5 एवं 8 जुलाई को आनंद विहार टर्मिनस से रद्द रहेगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed