खबरें फतुहा की : युवा संवाद कार्यक्रम, विवाहिता को किया गायब, इफ्तार पार्टी का आयोजन, शांति समिति की बैठक

युवाओं की निष्ठा देश हित में होनी चाहिए: विकास वैभव
फतुहा। रविवार को गोविंदपुर बाइपास रोड स्थित एक निजी उत्सव हॉल में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह विभाग के विशेष सचिव आईपीएस विकास वैभव ने युवाओं के साथ संवाद स्थापित करते हुए कहा कि युवाओं की निष्ठा देश हित में होनी चाहिए। देशहित में सोच-विचार रखने से आसपास में एक उत्तम प्रकार की समाज की रचना होती है, जिसमें समाज के सभी वर्ग प्रभावित होते हैं तथा उनका विचार व सोच भी देश हित सकारात्मक होता है। वहीं इस कार्यक्रम में पहुंचे सोशल वेल्फेयर के डिप्टी डायरेक्टर सुमित कुमार सिंह ने युवाओं से एक अच्छे समाज के निर्माण के लिए आगे आने की अपील की। इस मौके पर डीएसपी राजेश कुमार मांझी, एसआई ललित विजय, आलोक पटेल समेत दर्जनों युवा मौजूद थे।

ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना में विवाहिता को गायब करने का शिकायत दर्ज
फतुहा। पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के किसमिरिया गांव में दहेज प्रताड़ना में एक विवाहिता के गायब कर दिए जाने का मामला सामने आया है। इस संदर्भ में विवाहिता की माता दनियावां के नेटार गांव निवासी मंतु देवी के द्वारा थाने में बेटी के ससुराली परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है। दर्ज शिकायत के आधार पर बताया जाता है कि वादी मंतु देवी की पुत्री खुशबु कुमारी की शादी 6 वर्ष पहले थाना क्षेत्र के किसमिरिया गांव निवासी मंटु रविदास के साथ हुई थी। शादी से दो बच्ची भी है लेकिन इसके बावजूद विवाहिता के ससुराली परिजनों द्वारा एक बाइक व कुछ रुपयों के लिए विवाहिता को प्रताड़ित किया जा रहा था। शनिवार को मंतु देवी को पता चला कि उसकी पुत्री ससुराल से गायब है। जब पीड़ित पक्ष विवाहिता के ससुराल जाकर पूछताछ करनी शुरू कर दी तो ससुराली परिजनों द्वारा गाली-गलौच कर भगा दिया गया। इतना ही नहीं, ससुराली परिजनों द्वारा विवाहिता के मायके में भी जाकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। विवाहिता के परिजनों के द्वारा बताया गया कि विवाहिता का अभी तक कोई अता पता नहीं चल पाया है।

इफ्तार पार्टी का आयोजन


फतुहा। बीते रविवार की शाम केवला घाट के निकट एक हॉल में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि टुनटुन यादव के द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। सैकड़ों लोगों ने इफ्तार में शामिल होकर रोजादारों को रमजान महीने की बधाई दी। इस मौके पर संजय गोप, दयानंद यादव, अमर सिंह, कमलेश पासवान, मनोज मेहता,चंगरु प्रसाद, अवधेश प्रसाद, मो. बबलू, प्रो अवधेश कुमार, रामजी प्रसाद, संजय कुमार बिट्टू समेत सैकड़ों रोजदार मौजूद थे।

शांति समिति की बैठक


फतुहा। रविवार को थाना परिसर में डीएसपी राजेश कुमार मांझी के नेतृत्व में ईद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर डीएसपी ने सभी लोगों से प्रेम व सौहार्द वातावरण में ईद मनाने की अपील की है। वहीं थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश के द्वारा बताया गया कि ईद के अवसर पर नमाज के वक्त सभी नमाज स्थल पर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इस मौके पर एसआई मिथिलेश कुमार, राजेश कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि टुनटुन यादव, संजय गोप, जितेंद्र सिंह, संजय कुमार, कारु कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

You may have missed