November 8, 2024

खबरें फतुहा की : मौत के कुएं में तब्दील स्टेट हाइवे, महुआ शराब जब्त, बच्चा बेहोश होकर जमीन पर गिरा-मौत

मौत के कुएं में तब्दील हुआ स्टेट हाइवे, अब तक दर्जनों लोग हो चुके हैं दुर्घटनाग्रस्त
फतुहा। पटना-बख्तियारपुर फोरलेन निर्माण के बाद पुरानी एनएच स्टेट हाइवे बनने के बाद फतुहा के जेठुली रेडियो स्टेशन के पास एक साल पहले बना गढ्ढा वर्ष 2021 में मौत के कुएं में तब्दील हो गई है। स्टेट हाइवे पर बने मौत के कुएं में कब क्या हो जाए, कहना मुश्किल है। इस गढ्ढे की चौड़ाई व गहराई प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, लेकिन एनएच व स्टेट हाइवे निर्माण आॅर्थरिटी का अब तक इस पर नजर नहीं गया है। नतीजा यह है कि आए दिन छोटे-बड़े वाहन इस गढ्ढे में फंसकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।
ग्रामीणों की माने तो दर्जनों लोग अपने वाहन से इस गढ्ढे में दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल व जख्मी हो चुके हैं। ग्रामीणों के मुताबिक सड़क निर्माण आॅर्थरिटी को ध्यान तब जाएगा, जब कोई बड़ा हादसा हो जाएगा। ऐसा भी नहीं है कि इस तरह के गढ्ढे सिर्फ जेठुली रेडियो स्टेशन के पास ही बने हैं, बल्कि जेठुली से कच्ची दरगाह के बीच कई जगहों पर सड़क गढ्ढे में तब्दील हो गई है। विदित हो कि वर्ष 2015 में फोरलेन के निर्माण हो जाने के बाद दिदारगंज से बख्तियारपुर तक पुरानी एनएच 30 को स्टेट हाइवे में परिणत कर दिया गया था। जब इस संदर्भ में सड़क निर्माण आर्थरिटी से संपर्क किया गया तो आश्वासन दिया गया कि सड़क मरम्मत का आदेश निर्गत कर दिया गया है, जल्दी ही सड़क पर बने गढ्ढे को मरम्मत कर समतल कर दिया जाएगा।

ई-रिक्शा पर लोड 85 लीटर महुआ शराब जब्त, चालक गिरफ्तार


फतुहा। सोमवार को पटना के नदी थाना पुलिस ने सबलपुर पीएचसी के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक ई रिक्शा पर लोड 85 लीटर देशी महुआ शराब जब्त किया है। पुलिस ने ई-रिक्शा को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार ई-रिक्शा चालक खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के लगार गांव का रहने वाला बली यादव है, जो फतुहा में ई-रिक्शा चलाने का काम करता है। जब्त किए गए शराब को रिक्शा के सीट के नीचे छिपाकर रखी गई थी। नदी थाना प्रभारी धर्मेंद्र प्रसाद के मुताबिक इस शराब को कच्ची दरगाह इलाके से पटना सिटी गाय घाट के लिए ले जाया जा रहा था।

स्कूल जाने के क्रम 9 वर्षीय बच्चा बेहोश होकर जमीन पर गिरा, मौत


फतुहा। सोमवार को सुबह स्कूल जाने के क्रम में एक 9 वर्षीय बच्चा बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। बेहोशी हालत में बच्चे को तत्काल सीएचसी लाया गया लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन बच्चे के शव को घर लेकर चले गए तथा उसकी अंत्येष्टि कर दिया। बच्चा दरियापुर कटैया घाट निवासी उमेश ठाकुर का पुत्र शांतनु कुमार था। परिजनों के मुताबिक बच्चा सुबह में खुद तैयार होकर घर से बैग लेकर स्कूल जाने के लिए निकला था। लेकिन वह रास्ते में हीं बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। परिजनों के मुताबिक वह बिल्कुल स्वस्थ था। इस घटना के बाद से घर में परिजनों के बीच कोहराम मचा है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed