February 7, 2025

खबरें फतुहा की : दो गुटों के बीच झड़प, युवक की संदिग्ध हालत में मौत

पानी गिराने को लेकर दो गुटों के बीच झड़प, गोली के चोट से अधेड़ जख्मी
फतुहा। मंगलवार की सुबह फतुहा थाना क्षेत्र के सोतीचक गांव में मंदिर पर पानी गिराने को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गई। देखते ही देखते यह झड़प गोलीबारी में तब्दील हो गई। गोली के चोट से एक अधेड़ जख्मी हो गया। जख्मी अधेड़ ने आरोपी को पकड़ तथा उसके पिस्टल को छीन थाने ले आया। जख्मी को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया है, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए एनएमसीएच रेफर कर दिया गया। जख्मी की पहचान सोतीचक निवासी शैलेंद्र सिंह के रुप मे हुई है।
जख्मी शैलेंद्र सिंह की माने तो पानी गिराने के विवाद में आरोपी ने उस पर गोली चला दी। हालांकि गोली तो नहीं लगी लेकिन गोली के चोट से उसके एक तरफ की कान जख्मी हो गया। वहीं आरोपी सत्येन्द्र सिंह की माने तो पिस्टल उसी का है और मुझे गलत तरीके से फंसाने के लिए पुराना पिस्टल पुलिस को सौंपा है। पुलिस के मुताबिक, मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है, मामले की छानबीन की जा रही है।

युवक की संदिग्ध हालत में मौत, मामला नहीं पहुंची पुलिस तक
फतुहा। कोल्हर डीह पर एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गांव के ही संजय प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार के रुप में हुई है। मृत घोषित होते ही परिजन शव को अस्पताल से लेकर गांव चले गए। हालांकि परिजनों ने उसकी मौत के कारण पर चुप्पी साधी रही। मामला पुलिस तक नहीं पहुंची।

You may have missed