खबरें फतुहा की : लोगों को जागरुक कर रही आरपीएफ, गुरु पूर्णिमा उत्सव मना
लोगों को रेलवे सुरक्षा के प्रति जागरुक कर रही आरपीएफ
फतुहा। बुधवार को दानापुर रेल मंडल से आरपीएफ का एक जत्था फतुहा पहुंचा। जत्थे की प्लेटफार्म संख्या 6 पर बैंड बाजे के साथ स्वागत किया गया। आरपीएफ की बैंड टीम ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति गीत पर अपनी धुन देकर यात्रियों व आमजनों को अपनी ओर आकर्षित किया। इसके बाद टीवी के बड़े स्क्रीन पर आरपीएफ के देशहित में किए गये कारनामे की प्रस्तुति दिखाई गयी। सहायक सुरक्षा आयुक्त सुमन चौधरी ने बताया कि दानापुर मंडल के सभी स्टेशन पर इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित कर लोगों को रेलवे सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जा रहा है। बख्तियारपुर, बाढ़ व मोकामा में भी बुधवार को इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि आरपीएफ द्वारा पौधारोपण का भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आरपीएफ रेल यात्री की सुरक्षा में 24 घंटे मुस्तैद है। रेल आमजनों की संपति है, इसके लिए लोगों को जागरुक करना आवश्यक है। मौके पर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी राकेश कुमार समेत आरपीएफ के अन्य जवान मौजूद थे।
गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया
फतुहा। बुधवार को स्थानीय दरियापुर स्थित कबीर मठ में सद्गुरु कबीर साहेब का गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। इस मौके पर हरिद्वार से आए संत कौशल कुमार शर्मा के द्वारा काल बीजक पाठ तथा हवन किया गया। कबीर मठ में स्थित कबीर की प्रतिमा का पूजन व आरती किया गया। इसके बाद कबीर मठ में कबीर कथा सत्संग का आयोजन किया गया। इस मौके पर मठ के संरक्षक ब्रजेश मुनि, राघोपुर के पूर्व विधायक सतीश कुमार राय, वरीय पत्रकार अरुण कुमार पांडेय, सरदार त्रिलोक सिंह, शशि शेखर रस्तोगी के साथ साधु-संतों की टोली मौजूद थी।