February 7, 2025

खबरें फतुहा की : पिकअप वैन खाली अवस्था में बरामद, वैक्सीनेशन कार्य रहा बंद

पिकअप वैन खाली अवस्था में बरामद, चालक फरार, खलासी हिरासत में
फतुहा। दो दिन पहले मिर्च लोड कर कटिहार से चली पिकअप वैन खाली अवस्था में नदी थाना क्षेत्र के पक्की दरगाह के पास से पुलिस ने बरामद किया है। पिकअप वाहन को पुलिस ने गाड़ी मालिक पटना निवासी संजीत कुमार की सूचना पर बरामद किया है। पिकअप वैन का चालक फरार है तथा उसकी मोबाइल फोन भी बंद है। पुलिस खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गाड़ी मालिक की सूचना पर पुलिस ने जीपीएस के सहारे पिकअप वैन को बरामद किया है।
नदी थाना प्रभारी धर्मेंद्र प्रसाद के मुताबिक दियारा क्षेत्र के चालक राजेश कुमार कटिहार से मिर्च लोड कर नवादा के लिए चला था। लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी मिर्च नवादा नहीं पहुंची। इस बात की जानकारी होते ही गाड़ी मालिक पिकअप वैन को खोज करने लगे। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए खलासी ने बताया कि चालक मिर्च को दूसरे व्यवसायी के हाथों रास्ते में ही बेच दिया तथा खाली गाड़ी को पक्की दरगाह के पास खड़ी कर चला गया। फरार चालक के मिलने पर ही खुलासा हो पाएगा कि चालक ने मिर्च किस व्यवसायी के हाथों बेचा तथा कितने रुपये का भुगतान पाया।

वैक्सीन के अभाव में वैक्सीनेशन कार्य बंद
फतुहा। बुधवार को भी वैक्सीन के अभाव के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा उसके सहयोगी केन्द्र पर वैक्सीनेशन का कार्य नहीं हो सका। विदित हो कि बीते मंगलवार को ही टीका स्थल पर वैक्सीन खत्म हो गयी थी। लेकिन अभी तक वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराया गया है। चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुधा शंकर राय ने बताया कि वैक्सीन उपलब्ध होते ही वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो जाएगा। दूसरी तरफ सीएचसी में 87 लोगों की आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया है तथा 75 लोगों की रैपिड एंटीजन किट से कोरोना की जांच की गई। जांच उपरांत एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला।

You may have missed