September 21, 2024

खबरें फतुहा की : बालवाड़ी केन्द्र का शुभारंभ, किरायानामा पत्र ले भागा

निर्धन व जरुरतमंद बच्चों के लिए बालवाड़ी केन्द्र का शुभारंभ
फतुहा।पटना के फतुहा प्रखंड अंतर्गत स्थानीय देवी चक मुहल्ले में शुक्रवार को थाना के पास निर्धन व जरुरतमंद बच्चों के लिए बालवाड़ी केन्द्र का शुभारंभ किया गया। इस केन्द्र का शुभारंभ पूर्व नगर उपाध्यक्ष संजय गोप के द्वारा फीता काटकर किया गया। यह बालवाड़ी केन्द्र जमुई के सुमन भारती कला सोशल वेलफेयर संस्थान के द्वारा खोला गया है। संस्थान के सचिव उमेश शर्मा के मुताबिक इस केन्द्र पर गरीब लोगों के बच्चों को वर्ग नर्सरी से लेकर वर्ग यूकेजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी तथा संस्थान के द्वारा मुफ्त पुस्तकें भी बच्चों को उपलब्ध करायी जायेगी। उनके अनुसार फतुहा प्रखंड में पहले से ही संस्था के तरफ से दस केन्द्र खोले गयें हैं, जो सुचारु रूप से संचालित हो रहे हैं।

किराएदार गेट तोड़कर किरायानामा पत्र ले भागा, शिकायत दर्ज
फतुहा। शुक्रवार को रायपुरा में किराया बाकी होने पर किराएदार द्वारा मकान मालिक के कमरे का गेट तोड़कर अपनी किरायानामा पत्र ले भागने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में मकान मालिक खुसरुपुर के चैनपुर निवासी संतोष कुमार ने थाने में किराया गबन करने व मकान मालिक के अनुपस्थिति में चोरी करने की शिकायत दर्ज करायी है। बताया जाता है कि वर्ष 2020 में लखीसराय के सुमित कुमार ने रायपुरा स्थित मकान मालिक के घर में कोचिंग सेंटर चलाने के लिए तीन कमरे किराया पर लिए थे। शुरूआत में दो-तीन महीने किराए का भुगतान किराएदार द्वारा किया गया। लॉकडाउन लगने के बाद कोचिंग तो बंद हो गई लेकिन वह कमरे को किराए पर नियमित रखे रहा। जब 17 महीने की किराया बकाया हो गया तो वह बीते रात मकान मालिक के अनुपस्थिति में कमरे का गेट तोड़कर व सीसीटीवी की तार नोंच कर रखे किरायानामा पत्र को ले भागा। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed