February 7, 2025

खबरें फतुहा की : इलाजरत एक और मजदूर की मौत, दम्पति गिरफ्तार, झोपड़पटी में भोजन वितरित

इलाजरत एक और मजदूर की मौत, मरने वालों की संख्या हुई 2
फतुहा। कुछ दिन पहले नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर स्थित आयरन फैक्ट्री के भट्ठी में हुए विस्फोट मामले में इलाजरत एक और मजदूर की मौत हो गई है। मृतक नौबतपुर का रहनेवाला अरविंद कुमार है। नदी थाना पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम करा मजदूर के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। विदित हो कि कुछ दिन पहले उक्त आयरन फैक्ट्री में लोहा गलाते समय खाली सिलेंडर गर्म होकर विस्फोट कर गया था। इस घटना में नौ मजदूर गंभीर रुप से झुलसकर जख्मी हो गए थे। मालसलामी के एक मजदूर की घटना के दिन ही मौत हो गई थी। बताया जाता है कि अब भी कुछ मजदूरों का इलाज जारी है।

छिपकर रह रहे दम्पति गिरफ्तार, सात साल से चल रहे थे फरार
फतुहा। गुरुवार को नदी थाना पुलिस ने कच्ची दरगाह में छिपकर रह रहे एक दम्पति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दम्पति दानापुर व्यवहार न्यायालय के द्वारा जारी किए गए कुर्की के डर से पिछले सात साल से फरार चल रहे थे तथा कच्ची दरगाह के एक मकान में छिपकर रह रहे थे। गिरफ्तार दम्पति पूजा देवी तथा उसका पति रोहित कुमार है। इस बात की जानकारी देते हुए नदी थाना प्रभारी धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार रोहित कुमार ने पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी कर ली थी। इसके बाद पहली पत्नी ने गिरफ्तार दम्पति के विरुद्ध दानापुर व्यवहार न्यायालय में प्रताड़ना का आरोप लगा परिवाद दायर किया था। न्यायालय द्वारा दो बार कुर्की के आदेश जारी किए गए थे।

झोपड़पटी में भोजन के पैकेट बांटे
फतुहा। गुरुवार को जाप पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा सीएचसी में मौजूद मरीज के परिजनों के बीच तथा प्लेटफार्म नंबर छह के नीचे स्थित झोपड़पटी में भोजन के पैकेट बांटे गये। साथ ही अगले कुछ समय तक कोरोना से बचने के लिए उन्हे मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंस अपनाकर रहने की अपील की गयी। मौके पर पूर्व विधायक दिनेश भाई के साथ-साथ सच्चिदानंद सिंह, बबलू यादव, धर्मवीर कुमार, बबन कुमार, संदीप कुमार कुमार भानु, राहुल कुमार जाप कार्यकर्ता के रुप मे मौजूद थे।

You may have missed