खबरें फतुहा की : फायर सब स्टेशन को मिला अस्थायी ठिकाना, कार-ट्रक की आमने सामने टक्कर, ढाई लाख की सामान चोरी
फायर सब स्टेशन को प्रखंड परिसर में मिला अस्थायी ठिकाना
फतुहा। जमीन उपलब्ध नहीं हो पाने की स्थिति में आखिरकार फायर सब स्टेशन को प्रखंड परिसर में फिलवक्त अस्थायी ठिकाना मिल गया। प्रखंड परिसर स्थित एक आवासीय क्वार्टर से फायर सब स्टेशन का कार्य संचालित किया जाएगा। फायर सब स्टेशन के लिए यह अस्थायी ठिकाना बीडीओ धर्मवीर कुमार के सौजन्य से उपलब्ध कराया गया है। अब तत्काल सेवा के लिए फायर बिग्रेड की एक बड़ी वाहन प्रखंड परिसर में खड़ी रहेगी तथा कर्मी भी वहां तैनात रहेंगे।
विदित हो कि बिहार सरकार के निर्देश पर फतुहा में तीन महीने पहले फायर सब स्टेशन खोला गया था। फायर बिग्रेड की दो बड़ी वाहन व कुछ कर्मी के साथ स्टेशन प्रभारी भी तैनात कर दिए गये थे। लेकिन जमीन उपलब्ध नहीं होने से यह स्टेशन का फतुहा में कोई ठौर ठिकाना नहीं मिल रहा था। स्टेशन प्रभारी पंचानंद सिंह नियुक्ति के बाद से लगातार स्थानीय अंचलाधिकारी से लेकर अनुमंडल स्तर तक जमीन उपलब्ध कराने हेतु लगातार पत्राचार कर रहे हैं लेकिन आज तक जमीन उपलब्ध नहीं हो पाया। इस हालात में गर्मी के दिनों में बढ़ती आगजनी की घटना को देखते हुए फिलवक्त प्रखंड परिसर के एक आवासीय क्वार्टर में सब स्टेशन के लिए बीडीओ के द्वारा अस्थाई ठिकाना दिया गया है। बीडीओ धर्मवीर कुमार के मुताबिक जमीन उपलब्ध होते ही सब स्टेशन को वंहा शिफ्ट कर दिया जाएगा।
कार-ट्रक की आमने सामने टक्कर, दो सवार घायल
फतुहा। शनिवार को नदी थाना क्षेत्र के गढोचक गांव के पास स्टेट हाइवे पर एक कार व ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गई। इस घटना में जहां कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये, वहीं कार में सवार दो लोग जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों जख्मी को कार से निकालकर स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना लेकर चले गए। जख्मी लोगों में फतुहा के नरमा गांव निवासी नवनीत कुमार व उसका एक साथी बताया जाता है। कार सवार दोनों जख्मी अपने गांव नरमा से पटना स्थित आवास पर जा रहे थे, तभी पटना की ओर से आ रही ट्रक से कार की टक्कर हो गयी। जानकारी होते ही नदी थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची तथा घटना का जायजा लिया।
गोदाम से नकदी समेत करीब ढाई लाख की सामान चोरी
फतुहा। शनिवार को पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के फोरलेन स्थित मेट्रो रेलवे के लिए काम कर रही कंपनी गोदाम से नकदी समेत करीब ढाई लाख रुपए की सामान चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में गोदाम के सुपरवाइजर मधुबनी जिले के पोतशाह गांव निवासी सुनील कुमार झा ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है।
दर्ज शिकायत के आधार पर सुपरवाइजर ने बताया कि गोदाम में 25 की संख्या में मजदूर रहते हैं। कुछ मजदूर को रमजान में घर जाना था। इसे लेकर बीती रात संवेदक के द्वारा छुट्टी पर जाने वाले मजदूरों को भुगतान किया गया। सुबह होने पर गोदाम से बेल्डिंग मशीन, कॉपर बेल्डिंग तार, थ्री कोड का केबल, फोर कोड का केबल समेत बैग में रखे 25 हजार रुपए गायब थे। सुपरवाइजर ने वहां कार्यरत दो मजदूरों पर चोरी करने का आरोप लगाया है। सुपरवाइजर के अनुसार दोनों मजदूर घटना के बाद से गायब हैं। शिकायत के बाद पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।