खबरें फतुहा की : चचेरी बहनें लापता, 4 पर प्राथमिकी दर्ज, 3 देवर पर चोरी का आरोप
नाबालिग चचेरी बहनें लापता, शिकायत दर्ज
फतुहा। सोमवार को थाना क्षेत्र के एक गांव से दो नाबालिग किशोरी के लापता हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में एक नाबालिग किशोरी के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है। लापता दोनों नाबालिग किशोरी रिश्ते में चचेरी बहन है। पीड़ित पिता के मुताबिक बताया जाता है कि वह बीते रात शाम होते ही खाना खाकर सो गया था। रात में नींद टूटी तो उसकी पुत्री व भतीजी दोनों गायब थे। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया है। पीड़ित पिता ने अनहोनी की भी आशंका जताई है। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।
विवाहित कह हत्य मामले में 4 पर प्राथमिकी दर्ज, पति को जेल
फतुहा। पटना के नदी थाना क्षेत्र के फतेहजामपुर में बाइक के लिए मधु की हुई हत्या मामले में पुलिस ने चार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने विवाहिता मधु के पिता दियारा क्षेत्र के रामपुर श्यामचंद निवासी संजीत राय के बयान पर उसके जेठ, जेठानी, देवर व पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इस मामले में पुलिस ने उसके पति सत्येंद्र राय को सोमवार को पुलिस ने जेल भेज दिया है। विदित हो कि एक साल पहले बियाही गयी मधु को उसके ससुराली परिजनों ने बाइक के लिए प्रताड़ित कर हत्या कर दिया था। नदी थाना एसएचओ धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि फरार तीनों आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
3 देवर के खिलाफ घर में चोरी करने का आरोप
फतुहा। सोमवार को थाना क्षेत्र के बांकीपुर मछरियावा गांव की एक महिला आशा देवी ने अपने ही तीन देवर के खिलाफ घर में घुसकर चोरी करने का आरोप लगाया है। इस संदर्भ में उसने थाने में शिकायत भी दर्ज करायी है। महिला के मुताबिक जब वह घर पर नहीं थी तो देवर लोग घर में घुसकर तीस हजार रुपये व सोने की चेन और बाली चोरी कर लिए। पुलिस के मुताबिक मामला भाईयों के बीच होने वाला विवाद से जुड़ा है, जिसकी जांच की जा रही है।