December 22, 2024

खबरें फतुहा की : बैंको के गेट पर लटके रहे ताले, युवक गिरफ्तार, बिजली चोरी करते पकड़ाए, सार्वजनिक गली को कब्जाया

निजीकरण के खिलाफ बैंको के गेट पर लटके रहे ताले
फतुहा। बैंकों के निजीकरण के खिलाफ फतुहा शहर के तमाम राष्ट्रीयकृत बैंको के गेट पर गुरुवार को ताले लटके रहे तथा बैंक का कामकाज ठप रहा। एसबीआई, पीएनबी, केनरा बैंक व बैंक आॅफ इंडिया में ताले लटके रहे। विदित हो कि बैंको के निजीकरण की घोषणा किए जाने के बाद बैंक कर्मियों ने दो दिवसीय हड़ताल किए जाने का फैसला किया है। गुरुवार को पहला दिन था। शुक्रवार को भी हड़ताल रहने के कारण बैंको में कामकाज ठप रहने की संभावना है। हड़ताल की वजह से ग्राहक परेशान दिखे।

नशे में हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार
फतुहा। पुलिस ने बुधवार की देर रात पटना फोरलेन स्थित एक ढाबे पर शराब के नशे में हंगामा करते एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक सिरपतपुर गांव निवासी मनीष कुमार है। पुलिस के मुताबिक सूचना मिली कि फोरलेन के एक ढाबे पर एक युवक काफी देर से हंगामा कर रहा है तथा लोगों के साथ बदसलूकी कर रहा है। थाने पर लाकर उसकी जांच की गई तो वह शराब के नशे में था।

बिजली चोरी करते पकड़ाए चार लोग, लगा जुर्माना
फतुहा। विद्युत विभाग की छापेमारी में गुरुवार को चार लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। बिजली चोरी के आरोप में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सोनू कुमार ने सभी के विरुद्ध फतुहा थाने में लिखित शिकायत की है। उन्होंने बताया कि मिर्जापुर नोहटा निवासी मीना देवी पर 18,743 रुपये, संजय कुमार राय पर 37,962 रुपये, फूला देवी पर 16, 554 रुपये एवं रेलवे कॉलोनी निवासी राजीव रंजन पर 17,005 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

सार्वजनिक गली को एक परिवार ने किया अवरुद्ध, थाना पहुंचे लोग
फतुहा। कच्ची दरगाह के स्टेशन रोड में एक सार्वजनिक रास्ते को अवरुद्ध करने का मामला सामने आया है। पक्की दरगाह के सामने मुर्गी फार्म के पास एक सार्वजनिक गली को एक परिवार के लोगों ने ईंट की दीवार लगाकर अवरुद्ध कर दिया है, जिसके खिलाफ मोहल्ले में रहने वाले करीब 2 दर्जन से अधिक लोगों ने नदी थाना पहुंचकर लिखित शिकायत की है। थाने को दिए तहरीर में गांव वालों ने एक परिवार के लोगों को नामजद किया है। पुलिस ने इस मामले को लेकर अंचल अधिकारी के पास जाने का सलाह दिया है। गली के अवरुद्ध होने से करीब डेढ़ सौ परिवार के लोग प्रभावित होंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed