खबरें फतुहा की : नामांकन कराने को किया प्रेरित, शिवलिंग का कराया गया नगर भ्रमण
9वें वर्ग में नामांकन कराने को ले चलाया जागरुकता अभियान
फतुहा। शुक्रवार को जेठुली स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा 9वें वर्ग में नामांकन कराने को लेकर प्रवेश उत्सव के तहत जागरुकता अभियान चलाया गया। यह अभियान जेठुली गांव में चलाया गया तथा गांव के बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक आलोक कृष्ण ने बताया कि सभी माध्यमिक विद्यालय में 9वें वर्ग में नामांकन हेतु 1 से 15 जुलाई तक प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत गांव-गांव में जाकर छात्र-छात्राओं को जागरुक भी किया जाना है। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे।
शिवलिंग का गाजे-बाजे के साथ कराया गया नगर भ्रमण
फतुहा। पुरानी चौक स्थित हनुमान मंदिर में महादेव शिव की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व शिवलिंग का गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण कराया गया। इस दरम्यान हजारों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे। शिवलिंग के साथ भक्ति गीतों पर झुमते हजारों श्रद्धालु पुरानी चौक-कटैयाघाट होते हुए रायपुरा पहुंचा। रायपुरा से चौराहा होते हुए गोविंदपुर पहुंचा तथा इसके बाद वापस शिवलिंग पुरानी चौक हनुमान मंदिर पहुंचा। भव्य आरती कर स्थापना जगह पर रखा गया। शनिवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उनका प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस मौके पर नगर प्रमुख रुपा कुमारी, उपाध्यक्ष सुषमा देवी, नगर प्रमुख प्रतिनिधि टुनटुन यादव, वार्ड पार्षद जितेंद्र सिंह, दीपक कुमार, अनिल कुमार कारु, सुधीर कुमार, दयानंद कपूर, गुड्डू कपूर, रंजीत कपूर, मनीष कपूर, संजु कपूर समेत शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।