September 8, 2024

पटना जंक्शन पर गया-पटना मेमू ट्रेन में बम की खबर से हड़कंप, पुलिस ने की चप्पे-चप्पे की जांच

पटना। गया-पटना मेमू स्पेशल ट्रेन में बम होने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि पटना एसपी राजीव मिश्रा बनकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके इसकी जानकारी दी है। वहीं, इस फोन से रेल पुलिस में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में रेल पुलिस पटना जंक्शन के चप्पे-चप्पे पर सर्च अभियान चला रही है। पुलिस बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की मदद से ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर जांच कर रही है। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ट्रेन और पटना रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर सघन जांच कर रही है। गया-पटना पैसेंजर ट्रेन में बम होने की सूचना मिलने के बाद पटना जंक्शन पर सुरक्षा व्ययस्था और भी सख्त कर दी गई है। आरपीएफ व पटना पुलिस के अधिकारियों और जवानों की टीम बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की मदद से पटना जंक्शन पर पहुंच ट्रेन और स्टेशन परिसर में सघन छानबीन शुरू कर दी। सुरक्षाकर्मियों को द्वारा पटना जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों में भी सर्च किया जा रहा है। ट्रेन के शौचालय की भी भी डॉग स्क्वॉयड व बम स्क्वॉयड की टीम द्वारा जांच की जा रही है। साथ ही यात्रियों के सामान की भी तलाशी ली जा रही है। स्टेशन पर बडी संख्या में पलिस को देखकर यात्रियों में भी हडकंप मच गया है।
13 अक्टूबर को भी मिली थी पटना जंक्शन पर बम होने की सूचना
इससे पहले 13 अक्टूबर को भी पटना जंक्शन पर बम की अफवाह से हड़कंप मच गया था। इस दिन किसी व्यक्ति ने डिप्टी एसएस (कॉमर्शियल) को फोन कर के कहा था कि कुछ ही देर में पटना जंक्शन को बम से उड़ा दिया जायेगा। रिजर्वेशन काउंटर के पास एक लड़का लाल रंग का बैग लेकर खड़ा है। उसके बैग में बम है और वह जंक्शन पर बम को रखने जा रहा है। बम से उड़ाने की धमकी मिलते ही डिप्टी एसएस ने तुरंत इसकी जानकारी जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पहुंचे थे और स्टेशन की सघन तलाशी ली गई थी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed