December 24, 2024

खबरें बाढ़ की : कट्टा लहराने वाला युवक गिरफ्तार, कस्टडी से शराबी फरार, सड़क पर बह रहा नाले का पानी

आर्केस्ट्रा में कट्टा लहराने वाला युवक गिरफ्तार
बाढ़। जगन्नाथन उच्च विद्यालय के सामने चिल्ड्रन पार्क में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा का आयोजन चल रहा था। वहीं एक युवक नशे की हालत में देसी कट्टा लहरा रहा था, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने बाढ़ थाना प्रभारी राजनंदन को दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआई अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में इलाके की घेराबंदी करते हुए स्थानीय 28 वर्षीय प्रिंस कुमार नामक युवक को देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करते हुए उसे न्यायिक हिरासत के तहत शनिवार को जेल भेज दिया।

सड़क पर बह रहा है नाले का पानी, ग्रामीणों में आक्रोश, नाला निर्माण कराने की मांग
बाढ़। पटना के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के धीवर पंचायत और नवादा पंचायत के दरियापुर गांव निवासी इन दिनों पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यशैली से बेहद नाराज दिख रहे हैं। हालात यह है कि भीषण गर्मी के मौसम में बीच सड़क पर नाली का पानी बहने से लोगों को आने जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। प्राथमिक विद्यालय दरियापुर जाने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों को गंदे नाले के पानी से होकर गुजरना पड़ता है, जिसके कारण उनके कपड़े भी खराब हो जाते हैं। कभी कभी बच्चे गिरकर जख्मी भी हो जाते हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत पंचायत प्रतिनिधि और प्रखंड विकास पदाधिकारी से कर चुके हैं फिर भी नाले का निर्माण नहीं कराया गया है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इतना ही नहीं, नाले के पानी से आसपास के कई किसानों के खेत बर्बाद भी हो चुके हैं। इलाके के ग्रामीण सुधीर महतो, सुनील राम, ओम प्रकाश महतो, अशोक महतो, सतीश महतो, गंगा विष्णु यादव, संजय कुमार सहित दर्जनों लोगों ने गांव की समस्या को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी से यथाशीघ्र नाला निर्माण कराए जाने की मांग की है।

मध निषेध विभाग के कस्टडी से शराबी फरार
बाढ़। अनुमंडल मुख्यालय में एक महीना पहले मध निषेध विभाग का कार्यालय और थाना खुल जाने के बाद इलाके में अवैध शराब कारोबारी और शराबियों पर गाज तो गिरी है लेकिन अभी तक विभाग को सारी सुविधा मुहैया नहीं कराए जाने के कारण बेहद कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह उच्च विद्यालय में बनाए गए वैकल्पिक कैंप से शुक्रवार की रात्रि गिरफ्तार किए गए एक शराबी अपने हाथ से हथकड़ी निकाल कर फरार हो गया, जब निषेध विभाग की पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो होश उड़ गए। आनन-फानन में विभाग के अधिकारियों ने एनटीपीसी थाना क्षेत्र से पकड़ कर लाए गए शराबी के घर पर छापेमारी शुरू करते हुए उसके परिजनों पर दबाव बनाने का काम कर रही है। इस बाबत जब विभाग के अधिकारी से बातचीत की गई तो उन्होंने छुपे तौर पर घटना को सही तो बताया लेकिन उजागर नहीं करने की बात कही।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed