December 15, 2024

खबरें बाढ़ की : ग्रामीण इलाके के नलकूप पड़े हैं खराब, सचिव को निरस्त कर चुनाव कराने की मांग

भीषण गर्मी में ग्रामीण इलाके के नलकूप पड़े हैं खराब, विभाग उदासीन, किसान परेशान
बाढ़। पटना के बाढ़ अनुमंडल के टाल क्षेत्रों में दर्जनों सरकारी नलकूप खराब पड़े हुए हैं। हालात यह है कि इलाके के किसानों को पटवन के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभाग इसके प्रति संवेदनशील नहीं दिख रही है। इलाके के किसानों ने कई बार नलकूप विभाग से इसकी शिकायत कर चुके हैं इसके बावजूद भी इलाके के नलकूप की दशा में सुधार नहीं हो पाया है, लिहाजा किसानों को निजी तौर पर बोरिंग कराने की नौबत आ पड़ी है। साथ ही किसानों को महंगे दामों पर पटवन के लिए पानी खरीदना पड़ रहा है। किसानों ने साफ तौर पर कहा कि नलकूप विभाग की लापरवाही के चलते इलाके के किसानों को काफी परेशानी हो रही है। समय रहते यदि नलकूप को ठीक नहीं कराया गया तो इलाके के लोगों और किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इतना ही नहीं, नलकूप विभाग के खिलाफ किसान आंदोलन के मूड में आ चुके हैं। समय रहते यदि नलकूप को ठीक नहीं किया गया तो लोग सड़क पर उतरने को विवश होंगे।

ग्रामीणों का आरोप, गुप्त रूप से हुआ माता समिति के सचिव का चुनाव
बाढ़। बेलछी प्रखंड के नया बिगहा के बलथारा गांव के कुछ ग्रामीणों ने अनियमित तौर पर माता समिति के सचिव चुने जाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों के अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बलथारा, नया बिगहा में बिना बैठक किये हुए गुप्त रूप से माता समिति के पूर्व सचिव को पुन: सचिव बना दिया गया है। इस पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है। इस संदर्भ में उन्होंने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को पत्र लिखते हुए शिकायत की है और सचिव को निरस्त करते हुए चुनाव कराने की मांग की है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed