November 8, 2024

खबरें बाढ़ की : सीएम को जनप्रतिनिधियों ने सुना, बालक की डूबने से मौत, मजदूरों ने किया हंगामा

पंचायत भवन में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को जनप्रतिनिधियों ने सुना
बाढ़। पटना के पंडारक प्रखंड के कोंदी पंचायत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम के उद्घाटन कार्यक्रम को पंचायत भवन में कई जनप्रतिनिधियों ने सुना। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों के उनके दायित्व के बारे में समझाया। कोंदी पंचायत के मुखिया ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर कई दिनों से तैयारियां चल रही थी। वहीं मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया, उनके दायित्व और कार्यों के बारे में बताएं। कार्यक्रम में कोंदी पंचायत के जेई मृत्युंजय कुमार, सरपंच बिंदेश्वरी राम, उपसरपंच रामराजी सिंह, उप मुखिया यशवर्धन सिंह, राजेश सिंह अखिलेश, राकेश,चंदन,अनुज सहित कई वार्ड सदस्य एवं पंच मौजूद रहे।

खेलने के क्रम में बालक की डूबने से मौत
बाढ़। पंडारक थाना क्षेत्र के बिहारी बीघा गांव में पोखर में डूबने से 8 वर्षीय बालक टोनू कुमार की मौत हो गई। थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि पोखर के पास बालक खेल रहा था, इसी क्रम में डूबने से मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दी है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम छा गया है।

बकाया पैसे की मांग को लेकर मजदूरों ने किया हंगामा


बाढ़। बाजार समिति स्थित पीडीएस के लिए भेजे जाने वाले सरकारी माल गोदाम में काम करने वाले दर्जनों मजदूरों का 3 महीने का बकाया पैसा नहीं मिलने से गुरुवार को मजदूरों ने गोदाम पर हंगामा किया। मजदूर नेता विजय कुमार का कहना है कि तत्कालीन पीडीएस को अनाज पहुंचाने वाला संवेदक मोकामा निवासी संजीत सिंह के द्वारा गोदाम चलाया जा रहा था लेकिन 3 महीना से उन्हें भुगतान नहीं किया गया है। करीब 9 लाख 46 हजार रूपये बकाया है, जिसकी लिखित शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी से लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी और जिला अधिकारी से की जा चुकी है। इसके बावजूद भी कोई निदान नहीं निकल रहा है। वहीं मजदूरों ने कहा कि यदि समय रहते उन्हें मेहनत और मजदूरी का पैसा नहीं दिलाया गया तो वह हंगामा करेंगे और गोदाम पर काम भी बाधित कर सकते हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed