खबरें बाढ़ की : राजद का स्थापना दिवस समारोह मना, दो युवक को जेल
राजद का 26वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया
बाढ़। राजद कार्यालय में मंगलवार को राजद का 26वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर कुर्था विधायक बागी प्रसाद वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किए। नमिता नीरज सिंह ने जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह को फूल-माला पहनाकर तथा अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के द्वारा केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान परशुराम प्रसाद, आलोक कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार यादव, दीपक आर्य, मोहन सिंह, सुनील कुंवर सहित अन्य कई पदाधिकारियों को सम्मानित किया, साथ ही स्थापना दिवस के अवसर पर सदस्यता अभियान भी चलाया गया। नमिता नीरज ने बताया कि बाढ़ विधानसभा में सदस्यों की संख्या 40,000 से ऊपर जाने की संभावना है। लोग दिल से राजद के साथ जुड़ने का काम कर रहे हैं।
शराब पीकर हंगामा कर रहे दो युवक को जेल
बाढ़। सकसोहरा थाना अंतर्गत ग्राम दल्लू चक में शराब पीकर हंगामा कर रहे दो युवक बद्री मांझी, पिता लालो मांझी, दल्लू एवं शिवमुनि चौधरी, पिता स्व. रघुवीर चौधरी को सकसोहरा थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग के बेलछी कनीय अभियंता नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया। बिजली चोरी करने के आरोप में दल्लू चक गांव में 3 लोगों पर सकसोहरा थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है।