समस्तीपुर में नवविवाहिता ने पंखे से लटककर दी जान, छह महीने पहले किया था प्रेम विवाह

समस्तीपुर । जिले के लाटबसेपुरा स्थित वार्ड सात में एक महिला ने पंखे से लटककर जान दे दी। मृतका की पहचान विकास कुमार सहनी की पत्नी खुशबू कुमारी के तौर पर हुई है। छह महीने पहले ही विकास कुमार से प्रेम विवाह हुआ था। दो महीने पहले वो नौकरी की तलाश में मुंबई में चला गया था। वहीं, उसकी पत्नी खुशबू कुमारी ननिहाल में रहती थी।

मृतका खुशबू कुमारी का मायके समस्तीपुर के पूसा थाना क्षेत्र का सैदपुर गांव था। वह बीमार नानी की देखभाल के लिए उन्हीं के साथ रहती थी। रविवार की देर रात जब बूढ़ी नानी के बार-बार पुकारने पर नवविवाहिता नहीं उठी तो उन्होंने उसके कमरे में झांक कर देखा । कमरे में झांकने पर बूढ़ी नानी को पता चला कि खुशबू गले में साड़ी का फंदा डालकर पंखे से लटक रही है। इस घटना की सूचना तत्काल मुसरीघरारी थानाध्यक्ष और मृतका के मायके वाले को दी गई । इसके बाद मृतका के मायके वाले व पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गए । गांव वालों ने पंचायत के माध्यम से इस विवाद को निपटाने का प्रयास किया । लेकिन, मृतका के मायके वाले इस पर राजी नहीं हुए ।
मायके वालों का आरोप था कि विवाहिता की सुनियोजित षड्यंत्र के तहत हत्या की गई है । मुसरीघरारी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है । इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर किसी भी पक्ष से कोई आवेदन नहीं मिला है । घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज होने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी ।