कटिहार में अस्पताल में प्रसव के दौरान नवजात की मौत, परिजनों का हंगामा, अधिकारियों ने की छापेमारी
कटिहार। बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी जुराबगंज स्थित जीवन ज्योति हेल्थ केयर में प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई। घटना पोठिया थाना क्षेत्र के रामनगर की है। जहां रवीश कुमार की पत्नी विभा कुमारी को गुरुवार देर रात को प्रसव के लिए अस्पताल लाया गया था। जहां प्रसव के बाद नवजात की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने पहले बीस हजार रुपए लिए और नवजात की मृत्यु के बाद भी पंद्रह हजार रुपए की मांग की। परिजनों के इनकार करने पर अस्पताल ने नवजात के शव को बंधक बना लिया। पीड़ित परिवार ने कोढ़ा के चिकित्सा पदाधिकारी अमित आर्य और एसडीपीओ धर्मेंद्र कुमार को लिखित शिकायत दी। शिकायत के आधार पर अधिकारियों की एक टीम ने अस्पताल में छापेमारी की। टीम में कोढ़ा सीओ अंजू कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी अमित आर्य और कोढ़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार शामिल थे। छापेमारी के दौरान अस्पताल में डॉक्टर मौजूद नहीं थे, और स्टाफ वैध कागजात प्रस्तुत करने में असफल रहे। पीड़ित परिवार की ओर से कुंदन कुमार साह ने आवेदन में बताया कि आशा कार्यकर्ता रुक्मिणी देवी ने विभा कुमारी को जीवन ज्योति हेल्थ केयर में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान नवजात की मौत हो गई, लेकिन अस्पताल ने शव सौंपने के बदले 15 हजार रुपए की मांग की। 24 घंटे तक शव को बंधक रखने के बाद अधिकारियों के हस्तक्षेप से नवजात का शव परिजनों को सौंपा गया। चिकित्सा पदाधिकारी अमित आर्य ने बताया कि अस्पताल के पास वैध दस्तावेज नहीं मिले हैं। मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।