“इन्वेस्ट आईटी बिहार” के अनुरूप नया कदम : सी-डैक ने इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज के पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम की शुरूआत की

पटना। देश के पूर्वी भाग में अपनी भूमिका का विस्तार करते हुए सी-डैक, पटना को उन्नत कंप्यूटिंग प्रशिक्षण केंद्रों का हब बनाने के अपने मिशन को ध्यान में रखते हुए पटना में सेंटर के एडवांस्ड कंप्यूटिंग ट्रेनिंग स्कूल (एक्टस) द्वारा मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की उपस्थिति में इमर्जिंग टेक्नोलॉजी के पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम की शुरूआत की गई। इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री जिबेश कुमार, मो. जमा खान, विधायक संजीव चौरसिया, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव संतोष कुमार मल्ल, विकास आयुक्त अमीर सुबहानी, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव एएन सफीना और डॉ. बिंदे कुमार, प्रोफेसर सह डीन, एम्स पटना ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। इसके अलावा, आईबीएम, टेक महिंद्रा, केपीआईटी, इंटेल और इंटेंस टेक्नोलॉजीज के आईटी विशेषज्ञ भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर आॅनलाइन पीजी-डिप्लोमा के सितंबर 2021 बैच के छात्रों को ब्रिज-डैक कार्यक्रम के प्रमाण पत्र भी जारी किए गए।
सूचना एवं प्रावैधिकी मंत्री जिबेश कुमार ने कहा कि अत्याधुनिक गहरे अनुसंधान के साथ सी-डैक द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स, डिप्लोमा कोर्स और सर्टिफिकेट कोर्स के माध्यम से इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज में शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की जा रही है। यह अभी तक के हमारे अभियान “इन्वेस्ट आईटी बिहार” के अनुरूप ही एक और नया कदम है, जो निवेशकों को बिहार के आईटी क्षेत्र में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

You may have missed