February 7, 2025

हार्डिंक पार्क की जमीन पर बनेगा नया स्टेशन, पटना जंक्शन पर होगा दबाव कम

पटना । पटना जंक्शन से सटे हार्डिंग पार्क की जमीन पर रेलवे अलग स्टेशन बनाएगा। पटना से आने-जाने वाली सवारी गाड़ियों के लिए अलग से स्टेशन बनने से पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन में जबरदस्त सुधार आएगा।

रेलवे ने हार्डिंग पार्क की जमीन राज्य सरकार से मांगने के बाद अब पटना हाईकोर्ट ने भी अपनी हामी भर दी है। सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार से जमीन हस्तांतरण की कार्रवाई पूरी होते ही स्टेशन का निर्माण शुरू होगा।

पटना में भी अब मुंबई, चैन्नई और हावड़ा की तर्ज पर पैसेंजर गाड़ियों के लिए सब अर्बन स्टेशन बनेगा। इसके निर्माण से पटना जंक्शन पर दबाव कम हो जाएगा। सामान्य परिचालन की स्थिति में पटना जंक्शन से आने जाने वाली 50 से अधिक सवारी गाड़ियां हार्डिंग पार्क में प्रस्तावित टर्मिनल से खुलेंगी।

रेल अधिकारियों की मानें तो रेलवे ने हार्डिंग पार्क की जमीन के बदले पटना घाट की 18.5 एकड़ जमीन राज्य सरकार को दी है। रेलवे ने बिहटा एयरपोर्ट से दानापुर स्टेशन तक एलिवेटेड रोड के लिए भी जमीन दी है। इसके बदले में हार्डिग पार्क की 4.6 एकड़ जमीन प्रदेश सरकार से मांगी है जहां कि हार्डिंग पार्क टर्मिनल बनाने की योजना है।

प्रस्तावित स्टेशन पर लोकल ट्रेनों के लिए सिंगल लाइन वाले चार प्लेटफॉर्म बनेंगे। यहां अप में दो और डाउन में दो सवारी गाड़ियां एक साथ खड़ी हो सकेंगी। सिंगल लाइन होने से दोनों तरफ प्लेटफॉर्म पर यात्री उतर सकेंगे।

साथ ही मेमू ट्रेनों के चलाने में इंजन बदलने की जरूरत नहीं होने से सिंगल लाइन से भी आसानी से परिचालन होगा। नए स्टेशन के बनने से पटना जंक्शन से केवल गया के लिए सवारी गाड़ियों का परिचालन होगा।

पटना जंक्शन की मेन लाइन से खुलने वाली गाड़ियां हार्डिंग पार्क स्टेशन से खुलेंगी। मेन लाइन के पटना-झाझा, पटना-राजगीर, पटना-इस्लामपुर, पटना-बक्सर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना-हाजीपुर रेलखंड पर चलने वाली  गाड़ियां हार्डिग पार्क से खुलने लगेंगी।

इससे पटना जंक्शन को मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए चार अतिरिक्त प्लेटफॉर्म भी मिल जाएंगे। वहीं, मेल एक्सप्रेस के ट्रेनों को भी पटना जंक्शन पहुंचने में आउटर पर इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

You may have missed