पटना में 1 अप्रैल से सरकारी तथा 2 अप्रैल से निजी स्कूलों मे नया सत्र, मूल्यांकन अंतिम चरण में
पटना। राजधानी के सरकारी और निजी स्कूलों में वार्षिक परीक्षा खत्म होने के बाद अब नए सत्र की शुरुआत होगी। पटना जिले के सरकारी स्कूलों में पहली से बारहवीं क्लास के विद्यार्थियों के नए सत्र की पढ़ाई 1 अप्रैल से होगी। वहीं, अधिकतर निजी स्कूलों में नए सत्र की पढ़ाई 2 अप्रैल से शुरू होगी। निजी स्कूलों के प्राचार्यों ने बताया कि पहले दिन विद्यार्थियों को सिलेबस से अवगत कराते हुए डेली रुटीन के बारे में जानकारी दी जाएगी। वहीं, मई में यूनिट टेस्ट भी आयोजित होगा। बढ़ती गर्मी के कारण अप्रैल के दूसरे सप्ताह से मौसम के अनुसार स्कूलों की टाइमिंग में भी बदलाव किया जाएगा। फिलहाल नए सत्र में सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक विद्यार्थियों की क्लास संचालित की जाएगी। वहीं, सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों का वार्षिक मूल्यांकन अंतिम चरण में है। इसके बाद वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। अभिभावकों को बुलाकर छात्र-छात्राओं का रिजल्ट दिया जाएगा। जिस दिन परीक्षा परिणाम जारी होगा उस दिन स्कूल में लंच ब्रेक के बाद पैरेंट्स टीचर्स मीट का आयोजन किया जाएगा। पांचवीं और आठवीं का रिजल्ट 30 मार्च को तो कक्षा 1, 2 और 3 का परिणाम 6 अप्रैल को आएगा। कक्षा 4, 6 और 7 का परिणाम 8 अप्रैल को आएगा।