बिहटा में ईएसआई अस्पताल में बनेगा नया मेडिकल कॉलेज, प्रदेश सरकार की मांग पर विचार करते हुए केंद्र ने दी मंजूरी
पटना । बिहटा में ईएसआईसी अस्पताल में नया मेडिकल कॉलेज खुलने का रास्ता साफ हो गया है। प्रदेश सरकार की मांग को मानते हुए गुरुवार को केंद्र सरकार ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। अब 2022 सत्र से एमबीबीएस की 100 सीटों के लिए नामांकन होगा।
मेडिकल कॉलेज खोलने की मंजूरी देने पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंत्री मंगल पांडेय ने धन्यवाद दिया और केंद्र सरकार का आभार जताया।
मेडिकल कॉलेज की खोलने की मांग लंबे समय से प्रदेश सरकार कर रही थी। आज विचार करने बाद केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरीे दी है। फिलहाल ईएसआईसी में 400 बेड का अस्पताल चल रहा है।
लेकिन मेडिकल कॉलेज की अनुमति नहीं मिलने से परिसर का पूरा उपयोग नहीं हो पा रहा है। ऐसे में केंद्र की मंजूरी मिलने और मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद ईएसआईसी अस्पताल भी सुचारू रूप से चलने लगेगा।