दीवाली और छठ के लिए राजधानी पटना से दो शहरों बीच शुरू होगी नई फ्लाइट, देखिए पूरा शेड्यूल
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/10/14-17.jpg)
पटना। त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। दिवाली के बाद छठ को देखते हुए यात्रियों की भारी भीड़ दूसरे राज्यों से बिहार आ रही है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखकर रेलवे ने भी कई स्पेशल ट्रेनें चलाई है। इसके साथ साथ हवाई सेवाओं में भी विस्तार किया जा रहा है। एयर इंडिया की सब्सिडरी एलायंस एयर ने कोलकाता-पटना-लखनऊ की विमान सेवा शुरू की है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
यहाँ देखिये पूरा टाइमिंग और पूरा शेड्यूल
जानकारी के अनुसार, फ्लाइट संख्या 9I 971कोलकाता से दोपहर 3:05 पर उड़ेगी और 4:35 पर पटना पहुंचेगी। वहीं फ्लाईट संख्या 9I 971 शाम के 5:15 पर पटना से उड़ेगी और 6:40 पर लखनऊ पहुंचेगी। वही फ्लाइट संख्या 9I 972 शाम 7:15 पर लखनऊ से उड़ेगी और 8:50 पर पटना पहुंचेगी। यही विमान पटना से रात 9:15 पर उड़ेगी और 10:45 पर कोलकाता पहुंचेगी।
बता दें कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बिहार के अलग-अलग एयरपोर्ट से विमानों की संख्या बढ़ाई जा रही है। हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस ने घोषणा की है कि वह गया एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रतिदिन विमान सेवा बहाल कर रही है। इससे दिवाली छठ पर बिहार आने वाले यात्रियों को कुछ राहत मिलेगी।