मेजर गोगोई कोर्ट आॅफ इन्क्वायरी में दोषी, सेना ने दिए कार्रवाई के आदेश
नई दिल्ली। एक युवती के साथ होटल में जाने की कोशिश करते पकड़े गए मेजर लीतुल गोगोई को सेना की कोर्ट आॅफ इंक्वायरी ने नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया है। कोर्ट ने सोमवार को उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। न्यूज एजेंसी ने सेना के सूत्रों के हवाले से बताया कि मेजर गोगोई को कोर्ट मार्शल का सामना करना पड़ सकता है। कोर्ट आॅफ इंक्वायरी में कहा गया कि वे आॅपरेशनल एरिया में ड्यूटी के दौरान दूसरी जगह पर पाए गए। उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मेलजोल बढ़ाया। नियमानुसार तनाव वाले क्षेत्रों में सैनिकों के ऐसे स्थानों पर जाने की रोक होती है, जहां उनकी ड्यूटी न हो।
युवती को होटल में ले जाना चाहते थे : इसी साल 23 मई को मेजर गोगोई 18 साल की एक स्थानीय युवती को श्रीनगर के ममता होटल में ले जाना चाहते थे। होटल के स्टाफ ने आपत्ति ली तो उनकी कर्मचारियों के साथ कहासुनी हुई थी। इसके बाद उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाया गया और पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। इस मामले में सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा था कि अगर मेजर गोगोई ने गलती की है तो उन्हें ऐसी कड़ी सजा दी जाएगी जो मिसाल होगी।