February 22, 2025

मुजफ्फरपुर कांड: कई बार कहने के बावजूद सांसदों ने नहीं किया बाल गृहों का दौरा: मेनका

नयी दिल्ली। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि वह पिछले चार वर्षों में सांसदों को अपने क्षेत्र के बालगृहों का निरीक्षण करने के लिए कई बार लिख चुकी हैं, लेकिन कोई भी सांसद एक बार भी बालगृहों में नहीं पहुंचा। मेनका गांधी ने एक अंग्रेजी समाचार पत्र की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहा, मैं पिछले चार वर्षों से सभी सांसदों को लिखती आ रही हूं कि वे अपने क्षेत्रों के बाल गृहों की निगरानी करें क्योंकि सरकार हमेशा निरीक्षण नहीं कर सकती। मैंने उनको उनके क्षेत्रों के सभी बालगृहों की सूची सौंपी। मेनका गांधी ने कहा, कोई एक सांसद भी इन केंद्रों में एक बार भी नहीं गया। मैं सांसदों से आग्रह करना चाहती हूं कि वे जाएं। वह बिहार के मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में बच्चियों के साथ यौन शोषण की घटना के संदर्भ में बात कर रही थीं। मंत्री ने चार साल में अपने मंत्रालय द्वारा किये गये कार्यों का उल्लेख किया और कहा, महिलाओं की मदद के लिए वन स्टॉप सेंटर खोले गये। आज के समय में हम 600 वन स्टॉप सेंटर बनाने जा रहे हैं। हमने इन सेंटर में 12 लाख महिलाओं की मदद की है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ उनके मंत्रालय की बड़ी उपलब्धि रही है और इसमें भी पंजाब और हरियाणा ने बहुत बेहतर प्रदर्शन किया है।

You may have missed