ECR : महाप्रबंधक ने पाटलिपुत्र रेल परिसर में नवनिर्मित वॉलीबॉल एवं टेनिस कोर्ट तथा बैंक्वेट हॉल का किया लोकार्पण
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/06/महाप्रबंधक-द्वारा-वॉलीबॉल-एवं-टेनिस-कोर्ट-का-उद्घाटन-1024x683.jpeg)
पटना। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी द्वारा सोमवार को पटना स्थित पाटलिपुत्र रेल परिसर कॉलोनी में बैंक्वेट हॉल एवं स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पाटलिपुत्र रेल परिसर में नवनिर्मित वॉलीबॉल एवं लॉन टेनिस कोर्ट का लोकार्पण किया गया। इस क्रम में एक प्रदर्शनी टेनिस एवं वॉलीबॉल मैच का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा कौमुदी त्रिवेदी, अपर महाप्रबंधक अशोक कुमार, दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार, प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर सह पूर्व मध्य रेल क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार सहित अन्य वरिष्ठ उच्चाधिकारी उपस्थित थे।
नवनिर्मित वॉलीबॉल एवं टेनिस कोर्ट का लोकार्पण करते हुए महाप्रबंधक सह पूर्व मध्य रेल क्रीड़ा संघ के मुख्य संरक्षक श्री त्रिवेदी ने कहा कि खेलकूद से एक नई ऊर्जा का संचार होता है, जिसका सकारात्मक परिणाम दिन प्रतिदिन के कार्यालय कार्य के निष्पादन एवं प्रबंधन में परिलक्षित होता है। उन्होंने कहा कि खेलकूद के क्षेत्र में पूर्व मध्य रेल के खिलाड़ियों ने बखूबी अपना कौशल दिखाया है। महाप्रबंधक ने कहा कि यह गर्व की बात है कि प्रतिभा संपन्न हमारे खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन कर राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर भी पूर्व मध्य रेल की उपस्थिति दर्ज करायी है। महाप्रबंधक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं भी दीं।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)