February 7, 2025

PATNA : महिला विकास मंच की नवगठित कमेटी का विस्तार, रानी बनी पटना नगर की अध्यक्ष

पटना। महिला विकास मंच की नवगठित बिहार प्रदेश कमेटी का विस्तार कर दिया गया है, जिसके तहत शुक्रवार को कमेटी के सदस्यों का शपथ ग्रहण के लिए एक होटल में समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंच ने पटना महानगर के लिए एक अलग शाखा बनाई, जिसकी अध्यक्ष रानी जयसवाल को बनाया गया। इसके अलावा उपाध्यक्ष दीपिका चतुर्वेदी एवं महामंत्री बेबी मंडल को बनाया गया, तो स्वर्ण लता को नालंदा जिला का अध्यक्ष, सीमा पांडे (अध्यक्ष), नीना सिंह, रामंती देवी, रीता कुमारी को गया की कमान दी गयी, रीना यादव को पांगपुर का अध्यक्ष, सुलेखा कुमारी को कुसाप टेकारी का अध्यक्ष बनाया गया। सबों को मंच की प्रदेश अध्यक्ष उषा सिन्हा द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया।
इस दौरान मंच की राष्ट्रीय संरक्षक वीणा मानवी ने बताया कि बिहार में बढ़ते अपराध को देखते हुए मंच ने निर्णय लिया कि जल्द से जल्द बचे हुए हर जिला में टीम गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपनी लड़ाई लड़ने के लिए उन्हें खुद ही सशक्त बनाएंगे। उन्होंने कहा कि ये वही रानी जयसवाल है, जिन्हें कुछ दिन पहले दानापुर के बीच बाजार में कुछ दबंगों द्वारा बीच सड़क पर पिटाई की गई थी। हमारा मकसद उन तमाम महिलाओं को सहारा देना है, जो किसी न किसी प्रकार से प्रताड़ित है। वहीं समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणिमा द्वारा नए सदस्यों को पगड़ी और तलवार भेंट की गई। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फाहिमा खातून, प्रदेश महामंत्री पूनम सलूजा ने नए सदस्यों का स्वागत किया।

You may have missed